Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Boat Tragedy: पाकिस्तान में नौका दुर्घटना में मृतक छात्रों की संख्या बढ़कर 52 हुई

    उत्तर पश्चिम पाकिस्तान की एक झील में नाव पलटने की घटना में बचाव कर्मियों ने एक और छात्र का शव बरामद किया है। इसी के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    By AgencyEdited By: Nidhi AvinashUpdated: Sat, 04 Feb 2023 03:51 PM (IST)
    Hero Image
    Pakistan Boat Tragedy: पाकिस्तान में नौका दुर्घटना में मृतक छात्रों की संख्या बढ़कर 52 हुई

    पेशावर, एजेंसी। उत्तर पश्चिम पाकिस्तान की एक झील में नाव पलटने की घटना में बचाव कर्मियों ने एक और छात्र का शव बरामद किया है। इसी के साथ इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 52 हो गई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने कहा कि पाकिस्तानी सेना के गोताखोरों की एक टीम ने 29 जनवरी को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट जिले में टांडा बांध झील में डूबे लोगों के सभी 52 शव बरामद कर लिए हैं।

    चार छात्रों के शव मिले

    अधिकारियों के मुताबिक, गोताखोरों ने 30 जनवरी को चार छात्रों को झील से निकाला था। उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट नहीं है कि मदरसा छात्रों और कर्मचारियों को ले जा रही नाव में कितने लोग सवार थे। खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कार्यवाहक मुख्यमंत्री आजम खान ने स्थानीय प्रशासन को प्रभावित परिवारों को आपात राहत मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

    यह भी पढ़ें: कुछ दिनों तक अमेरिकी हवाई क्षेत्र में दिखाई देगा चीनी जासूसी गुब्बारा, पेंटागन ने कहा- हम ट्रैक करते रहेंगे

    छात्र और शिक्षक घूमने आए थे

    30 जनवरी को सात से 14 साल उम्र के कम से कम 35 छात्र और शिक्षक रविवार को खैबर पख्तूनख्वा के कोहाट जिले स्थित टांडा बांध झील घूमने गए थे, इसी दौरान उनकी नाव डूब गई। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में 5 लोगों कि जिंदा बचाया गया था। बचाव सेवा के मुताबिक, कई छात्रों के शवों की तलाश करने के लिए बचाव अभियान जारी है।

    यह भी पढ़ें: Pakistan: पहले आतंकवादियों को पाला अब हो रहे परेशान, पाकिस्तान ने मांगी अफगानिस्तान से मदद

    यह भी पढ़ें: South America: चिली में पड़ रही भीषण गर्मी से जंगलों में लगी आग, 13 लोगों की मौत