India-Pakistan Tension: पाकिस्तान की करतूत नहीं हो रही कम, अब इस काम का भारत पर फोड़ा ठीकरा
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने जियो न्यूज से बात करते हुए भारत पर आरोप लगाया कि उसकी एकतरफा कार्रवाइयों से शिमला समझौते की पवित्रता समाप्त हो गई है। उन्होंने संकेत दिया कि इस्लामाबाद इस समझौते को समाप्त करने पर विचार कर सकता है। भारत ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था।

पीटीआई, इस्लामाबाद। आतंकियों का समर्थन करने वाला पाकिस्तान अपनी करतूत छिपाने के लिए भारत पर ठीकरा फोड़ रहा है।
इसके बावजूद दुनिया में उसकी भद पिटती नजर आ रही है। बड़बोलेपन के लिए जाने जाने वाले पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ (जो कई बेबुनियाद बयान देकर अपनी फजीहत करा चुके हैं) ने एक बार फिर जियो न्यूज से बात करते हुए अपनी करतूत छिपाने के लिए भारत पर ठीकरा फोड़ा।
'आदत से बाज नहीं आ रहा पाकिस्तान'
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ भारत की एकतरफा कार्रवाइयों से शिमला समझौते की पवित्रता समाप्त हो गई है। यह समझौता द्विपक्षीय था, क्योंकि इसमें कोई तीसरा पक्ष शामिल नहीं था। आसिफ ने संकेत दिया कि इस्लामाबाद शिमला समझौते को समाप्त करने पर विचार कर सकता है। ऐसी स्थिति में भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा (एलओसी) सीजफायर लाइन या संघर्ष विराम रेखा बन जाएगी।
पाकिस्तान ने दी थी गीदड़भभकी
भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ उठाए गए दंडात्मक कदमों के बाद पाकिस्तान ने केवल शिमला समझौते को समाप्त करने की धमकी दी थी, लेकिन इसके इस ऐतिहासिक समझौते को रद करने की कोई कार्रवाई नहीं की गई। 1971 के युद्ध के बाद दोनों देशों ने शिमला समझौते पर हस्ताक्षर किए थे। इसके तहत दोनों पक्ष आपस में विवाद को सुलझाएंगे। किसी तीसरे पक्ष को दखल की अनुमति नहीं दी जाएगी।
भारत ने नौ आतंकी ठिकानों को किया नष्ट
गौरतलब है कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमले का प्रयास किया। भारत ने पाकिस्तान को माकूल जवाब दिया। दोनों पक्षों के सैन्य संचालन निदेशकों के बीच बातचीत के बाद 10 मई को संघर्ष विराम हुआ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।