Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुनीर और बिलावल भुट्टो की वजह से बुरा फंसा पाकिस्तान, अब इस चीज के लिए भारत के सामने गिड़गिड़ाने लगा PAK; लगाई गुहार

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 06:28 PM (IST)

    पाकिस्तान सिंधु जल संधि को बहाल करने के लिए भारत से गिड़गिड़ा रहा है। इस्लामाबाद ने भारत से इस संधि को तुरंत शुरू करने की अपील की है जिसे भारत ने पहलगाम हमले के बाद रोक दिया था। पाकिस्तान कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन के फैसले का स्वागत करता है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने भारत से संधि संबंधी जिम्मेदारियों को पूरा करने का आग्रह किया है।

    Hero Image
    पानी के लिए भारत के सामने गिड़गिड़ाया पाकिस्तान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कभी युद्ध भड़काने की धमकी तो कभी न्यूक्लियर ब्लैकमेल वाली बात करने वाला पाकिस्तान अब पानी के लिए भारत के सामने गिड़गिड़ा रहा है। इस्लामाबाद ने भारत से सिंधु जल संधि को तुरंत बहाल करने की अपील की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह संधि भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से रोक रखी है। पाकिस्तान का कहना है कि वह इस संधि को पूरी तरह से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है और हाल ही में कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन के फैसले का स्वागत करता है।

    पानी देने की अपील की

    पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने भारत से कहा है कि सिंधु जल संधि के कामकाज को तुरंत शुरू करे। इस्लामाबाद ने 8 अगस्त को कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन के फैसले का स्वागत किया, जिसमें भारत द्वारा पश्चिमी नदियों (चिनाब, झेलम और इंडस) पर बनने वाले 'रन-ऑफ-द-रिवर' हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के डिजाइन मानकों की व्याख्या की गई है।

    पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय ने एक्स पर पोस्ट किया, "हम भारत से अपील करते हैं कि वह सिंधु जल संधि का सामान्य संचालन तुरंत बहाल करे और अपनी संधि संबंधी जिम्मेदारियों को पूरा करे।"

    कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन की कार्यवाही को मान्यता नहीं देता भारत

    बता दें, भारत ने पाकिस्तान की आपत्तियों को लेकर कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन की कार्यवाही को कभी मान्यता नहीं दी है। पाकिस्तान ने कुछ प्रोजेक्ट्स के डिजाइन पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद यह मामला वहां गया था।

    22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान पर आतंकियों को समर्थन देने का आरोप लगाकर कई सख्त कदम उठाए। इसी कड़ी में 1960 की सिंधु जल संधि को अस्थायी रूप से निलंबित करना भी शामिल है।

    सोमवार को पाकिस्तान के नेता बिलावल भुट्टो ने गीदड़भभकी देते हुए कहा था कि संधि रोकने के कारण पाकिस्तान को गंभीर नुकसान हुआ है और सभी पाकिस्तानियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एकजुट होना चाहिए।

    बिलावल की गीदड़भभकी

    भुट्टो ने कहा, "भारत की यह कार्रवाई हमें मजबूर कर रही है कि हम सभी विकल्पों पर विचार करें, जिसमें युद्ध की संभावना भी शामिल है ताकि अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा कर सकें।"

    बिलावल भुट्टो का यह बयान पाकिस्तानी सेना प्रमुख फील्ड मार्शल असीम मुनीर की परमाणु युद्ध की धमकी के एक दिन बाद आया। मुनीर ने कहा था कि अगर भविष्य में भारत से युद्ध में पाकिस्तान का अस्तित्व खतरे में पड़ा, तो वह आधी दुनिया तबाह कर देगा।

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान पर एक और प्रहार, सरकार ने संसद में दी पूरी जानकारी