Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan Army vs Police: सेना के जवानों ने पुलिस कर्मियों को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल होने पर एक्शन में सरकार

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Sat, 13 Apr 2024 07:26 PM (IST)

    Pakistan Army vs Police पाकिस्तानी सेना के जवानों की ओर से पुलिस स्टेशन में घुसकर पुलिसकर्मियों को पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। यह मामला 10 अप्रैल का बताया जा रहा है। इस मामले में पंजाब सरकार और सेना ने बहावलनगर में पुलिस और सेना के जवानों के बीच कथित मारपीट की जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    पाकिस्तानी सेना के जवानों ने पुलिस कर्मियों को पीटा। फाइल फोटो।

    एएनआई, लाहौर। पाकिस्तानी सेना के जवानों की ओर से पुलिस स्टेशन में घुसकर पुलिसकर्मियों को पीटने का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। यह मामला 10 अप्रैल का बताया जा रहा है। इस मामले में पंजाब सरकार और सेना ने बहावलनगर में पुलिस और सेना के जवानों के बीच कथित मारपीट की जांच शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है पूरा मामला?

    डॉन के अनुसार, एएसआइ नईम और एसएचओ रिजवान अब्बास ने सात अप्रैल को मोहम्मद अनवर के बेटे रफाकत को बिना लाइसेंस के पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार करने के लिए घर पर छापा मारा था। अनवर के बेटे और सैन्य अधिकारी मोहम्मद खलील ने अपने भाई इदरीस और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर पुलिसकर्मियों को बंधक बना लिया। बाद में पुलिस टीम ने मोहम्मद अनवर और खलील और इदरीस को गिरफ्तार कर लिया।

    सेना के जवानों ने पुलिस स्टेशन पर बोला धावा

    पुलिस अधिकारियों ने परिवार को जमकर प्रताड़ित किया और घर में तोड़फोड़ की। बहावलनगर जिला पुलिस अधिकारी ने एक सैन्य अधिकारी और उसके परिवार को हिरासत में लेने के संबंध में जांच शुरू की। आरोपित पुलिसकर्मियों को दोषी पाते हुए डीपीओ ने मामला दर्ज किया उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

    इस बीच, सेना अधिकारी को हिरासत में लेने की बात सामने आने पर सेना के जवानों ने पुलिस स्टेशन पर धावा बोल दिया। उन्होंने वहां बंद पुलिसकर्मियों को जमकर पीटा।

    यह भी पढ़ेंः Pakistan: शहबाज सरकार के खिलाफ विपक्षी गठबंधन का आंदोलन, PTI ने कहा- देश में कानून का राज बहाल करना उद्देश्य

    यह भी पढ़ेंः Pakistan Blast: बारूदी सुरंग में ब्लास्ट से दहला पाकिस्तान, तीन बच्चों की मौके पर दर्दनाक मौत