राजनीतिक मामलों से पाकिस्तान आर्मी को दूर रहने की जरूरत, पाक सेना की आलोचना करना लोगों का अधिकार: आर्मी चीफ
पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा कि फरवरी में होने वाले आगामी आम चुनाव में पाकिस्तान की आर्मी कोई दखल नहीं देने वाली है। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि सेना ने कैथार्सिस की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

रावलपिंडी, एजेंसी। कहावत है कि भले ही पाकिस्तान की राजधानी इस्लमाबाद है, लेकिन पाकिस्तान के भविष्य का फैसला रावलपिंडी में होता है। पाकिस्तान के आम चुनाव में आर्मी की दखल को लेकर पाकिस्तान आर्मी की खूब आलोचना होती रहती है। समाचार एजेंसी एआइएनएस के मुताबिक, साल 1965 के युद्ध के शहीद नायकों के बलिदान की याद में आयोजित बुधवार को एक सम्मान समारोह के दौरान पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान चुनाव में आर्मी की दखल को लेकर एक बड़ी बात कही है।
बाजवा ने कहा कि पिछले फरवरी में पाकिस्तान की आर्मी ने यह फैसला किया था कि आर्मी, पाकिस्तान की राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने वाली है। सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने कहा है कि सेना ने 'कैथार्सिस' की प्रक्रिया शुरू कर दी है और उम्मीद है कि राजनीतिक दल भी इसका पालन करेंगे।
हमारी सेना की अक्सर होती है आलोचना: जनरल बाजवा
अपने भाषण के अंतिम भाग में बाजवा ने कहा कि वह 'राजनीतिक मामलों' पर कुछ शब्द कहना चाहते हैं। सेना प्रमुख ने कहा कि दुनिया भर की सेनाओं की शायद ही कभी आलोचना की जाती है, लेकिन हमारी सेना की अक्सर आलोचना होती है।' बाजवा ने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि इसका कारण सेना का राजनीति में शामिल होना है। इसीलिए पिछले साल फरवरी महीने में सेना ने राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने का फैसला किया था।'
सेना की आलोचना करने की लोगों को है आजादी: जनरल बाजवा
बाजवा ने कहा, 'सेना की आलोचना करना (राजनीतिक) पार्टियों और लोगों का अधिकार है, लेकिन जिस भाषा का इस्तेमाल किया गया है, उससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है। (सावधान रहना चाहिए)।'' प्रयास किया जा रहा है", डॉन ने बताया। बाजवा ने कहा कि आज मैं आखिरी बार सेना प्रमुख के रूप में रक्षा और शहीद दिवस को संबोधित कर रहा हूं। मैं जल्द ही सेवानिवृत्त हो रहा हूं। बता दें कि रक्षा और शहीद दिवस, 6 सिंतबर को मनाया जाता है, लेकिन पाकिस्तान में बाढ़ आने की वजह से इस आयोजन को बुधवार के लिए पुनर्निर्धारित किया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।