Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौन होगा पाकिस्‍तान का नया सेना प्रमुख, सरकार को मिली सीनियर जनरल के नामों की लिस्‍ट

    By Jagran NewsEdited By: Monika Minal
    Updated: Wed, 23 Nov 2022 01:01 PM (IST)

    प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Ministers Office PMO) ने ट्विटर पर विस्‍तृत बयान जारी किया। इसमें बताया कि रक्षा मंत्रालय से नए चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ (new Chief of Army Staff COAS) और CJCSC (Chairman Joint Chief of Staff Committee) की नियुक्‍त‍ि के लिए समरी प्राप्‍त हुई है।

    Hero Image
    नए आर्मी चीफ के लिए पाकिस्‍तान सरकार को मिली सीनियर जनरल के नामों की लिस्‍ट

     इस्‍लामाबाद, एजेंसी। पाकिस्‍तान के नए सेना प्रमुख की नियुक्‍त‍ि पर मंडरा रहे अनिश्चि‍तता के बादल बुधवार को छंटना शुरू हो गया है।  दरअसल सरकार की ओर से ऐलान किया गया है क‍ि रिटायर हो रहे  जनरल कमर जावेद बाजवा (General Qamar Javed Bajwa) के बाद इस पद के लिए उम्‍मीदवारों की एक लिस्‍ट प्राप्‍त हुई है। इसमें सीनियर जनरल के कई नाम हैं। 61 वर्षीय बाजवा 29 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। उनके कार्यकाल में 3 साल का विस्‍तार दिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री कार्यालय (Prime Minister's Office, PMO) ने ट्विटर पर विस्‍तृत बयान जारी किया। इसमें बताया कि रक्षा मंत्रालय से नए चीफ ऑफ आर्मी स्‍टाफ (new Chief of Army Staff, COAS) और CJCSC (Chairman Joint Chief of Staff Committee) की नियुक्‍त‍ि के लिए समरी प्राप्‍त हुई है।

    प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल में ही लंदन का दौरा किया। वहां उन्‍होंने इसी मामले पर अपने भाई और पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से सलाह मशविरा किया। विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने शनिवार को राष्‍ट्रपति अल्‍वी को सुझाव दिया था कि आर्मी चीफ की नियुक्‍ति में किसी तरह की अव्‍यवस्‍था नहीं होनी चाहिए।

    बयान के अनुसार,'इस पद की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री फैसला लेंगे।' सेना ने पुष्‍ट‍ि किया है कि इसने नियुक्ति के लिए 6 टॉप लेफ्टिनेंट जनरलों के नाम भेजे हैं। हालांकि बयान में इन नामों का जिक्र नहीं किया किया गया। लेकिन बताया जा रहा है क‍ि 6 नामों में Lt जनरल आसिम मुनिर (currently Quarter Master General), Lt जनरल साहिर शमशाद मिर्जा (Commander 10 Corps), Lt जनरल अजहर अब्‍बास (Chief of General Staff), Ltजनरल महमूद (National Defence University Presi­dent), Lt जनरल फैज हामिद (Commander Baha­walpur Corps), और Lt जनरल मोहम्‍मद आमिर (Com­mander Gujranwala Corps)शामिल हैं। 29 नवंबर से पहले प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ को COAS और CJCSC के लिए इनमें से दो का चुनाव प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ करेंगे। प्रधानमंत्री शरीफ की ओर से राष्‍ट्रपति आरिफ अल्‍वी को समरी भेजा जाएगा, वही नियुक्तियों का नोटिफि‍केशन देंगे।

    पाकिस्‍तान सेना प्रमुख जनरल बाजवा की अकूत संपत्ति बन सकती है भविष्‍य में चुनावी मुद्दा

    Pakistan Army: पाक में नए सेना प्रमुख के लिए कौन से नाम सबसे आगे, क्‍या है इनका भारतीय सुरक्षा से लिंक