Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना ने 50 विद्रोहियों को मार गिराया, अफगानिस्तान बॉर्डर पर 4 दिनों से जारी है ऑपरेशन

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 12:10 PM (IST)

    पाकिस्तान की सेना ने अफगानिस्तान बॉर्डर पर जारी ऑपरेशन में 50 विद्रोहियों को मार गिराया है। अशांत दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में सेना ने बताया कि ये उग्रवादी बलूचिस्तान में मारे गए। बलूचिस्तान में उग्रवादी और अलगाववादी विद्रोही सक्रिय हैं जो प्रांत की खनिज संपदा में एक बड़े हिस्से की मांग कर रहे हैं।

    Hero Image
    पाकिस्तान सेना ने अफगानिस्तान बॉर्डर पर 50 विद्रोहियों को मार गिराया (फोटो- फाइल)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान सेना ने अफगानिस्तान बॉर्डर पर जारी ऑपरेशन में 50 विद्रोहियों को मार गिराया है। पाकिस्तान की सेना ने मंगलवार, 12 अगस्त को बताया कि उसने पड़ोसी देश अफगानिस्तान से लगी सीमा पर बीते चार दिनों में 50 उग्रवादियों को मार गिराया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना ने यह कार्रवाई अशांत दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में की गई है, जो चीन की परियोजना वन बेल्ट वन रोड का प्रमुख केंद्र है। पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि ये सभी उग्रवादी गुरुवार को बलूचिस्तान में शुरू हुए एक अभियान में मारे गए हैं।

    बलूचिस्तान में उग्रवादी और अलगाववादी विद्रोही- पाक सेना

    पाकिस्तानी सेना के मुताबिक, बलूचिस्तान में उग्रवादी और अलगाववादी विद्रोही, दोनों ही सक्रिय हैं, जो प्रांत की खनिज संपदा में से एक बड़े हिस्से की मांग कर रहे हैं।

    आईएसपीआर की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मारे गए विद्रोहियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए हैं।

    सेना पाकिस्तान की शांति और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध- आईएसपीआर

    उन्होंने आगे कहा, सुरक्षा बल देश की सीमाओं की सुरक्षा और पाकिस्तान की शांति, स्थिरता और प्रगति में बाधा डालने के कोशिश को विफल करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हालांकि, सेना का कहना है कि हालिया घुसपैठ का प्रयास बलूचिस्तान प्रांत में हुआ, जो बलूच अलगाववादियों द्वारा लंबे समय से चल रहे विद्रोह की जगह है।

    यह भी पढ़ें- महरंग बलूच ने खोली पाकिस्तान की पोल, जेल से लिखे पत्र में बताई शहबाज सरकार की सच्चाई