Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अगर भारत ने... तो हम आधी दुनिया को ले डूबेंगे', पाक आर्मी चीफ ने अमेरिका में फिर अलापा न्यूक्लियर अटैक वाला राग

    Updated: Mon, 11 Aug 2025 11:26 AM (IST)

    पाकिस्तानी आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने अमेरिका में भारत को परमाणु धमकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को भारत के साथ जंग में वजूद का खतरा हुआ तो वे आधी दुनिया को साथ ले डूबेंगे। मुनीर ने सिंधु जल समझौते को लेकर भी धमकी दी और कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई डैम बनाया तो पाकिस्तान उसे मिसाइलों से खत्म कर देगा।

    Hero Image
    अगर पाकिस्तान को हिंदुस्तान के साथ जंग में वजूद का खतरा हुआ, तो "हम आधी दुनिया अपने साथ ले डूबेंगे।"

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल असीम मुनीर ने अमेरिकी से खुली परमाणु धमकी दी है।

    फ्लोरिडा के टाम्पा शहर में एक इवेंट में उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान को हिंदुस्तान के साथ जंग में वजूद का खतरा हुआ, तो "हम आधी दुनिया अपने साथ ले डूबेंगे।"

    यह कार्यक्रम पाकिस्तानी कारोबारी अदनान असद की मेजबानी में हुआ। वह टाम्पा में पाकिस्तान के कंसुलेट हैं। मुनीर ने साफ कहा, "हम परमाणु ताकत हैं। अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया भी साथ ले डुबेंगे।"

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिंधु जल समझौता का फिर अलापा राग

    मुनीर ने सिंधु जल समझौता को लेकर भी एक बार फिर से गीदड़भभकी दी है। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई डैम बनाया, जो पाकिस्तान के पानी के बहाव को रोके, तो "हम दस मिसाइलों से उसे खत्म कर देंगे।"

    मुनीर ने कहा, "सिंधु नदी हिंदुस्तान की जागीर नहीं है। हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।"

    यह धमकी अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से संधि को स्थगित करने के फैसले के जवाब में आई है। मुनीर ने दावा किया कि इससे 25 करोड़ लोग भुखमरी का शिकार हो सकते हैं।

    भारत को बताया 'चमकती हुई मर्सिडीज'

    मुनीर ने भारत को "चमकती मर्सिडीज" और पाकिस्तान को "रेत से भरा डंपिंग ट्रक" कहकर दोनों मुल्कों की ताकत का जिक्र किया। उन्होंने कहा, "हिंदुस्तान एक फरारी की तरह हाईवे पर चमक रहा है, लेकिन हम रेत से भरा ट्रक हैं। अगर ट्रक और गाड़ी टकराए, तो नुकसान किसका होगा?"

    यह भी पढ़ें: ब्रिटेन के रॉयल एयर फोर्स के F-35B लड़ाकू विमान की जापान में आपात लैंडिंग, तकनीकी खराबी के चलते लिया फैसला