Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BRICS: पाकिस्तान ने ब्रिक्स का सदस्य बनने के लिए किया आवेदन, संगठन में छह और देश होंगे शामिल

    ब्रिक्स का गठन 2010 में ब्राजील रूस भारत चीन और दक्षिण अफ्रीका ने मिलकर किया था। इन देशों के पहले अक्षर को मिलाकर संक्षिप्त नाम ब्रिक्स दिया गया। ब्रिक्स के इन पांच देशों की वैश्विक जनसंख्या में भागीदारी 41 प्रतिशत वैश्विक विकास में 24 प्रतिशत व वैश्विक व्यापार में 16 प्रतिशत भागीदारी है।अब क्षेत्रीय व वैश्विक संगठनों के महत्व को समझते हुए पाकिस्तान भी ब्रिक्स का सदस्य बनना चाहता है।

    By AgencyEdited By: Babli KumariUpdated: Wed, 22 Nov 2023 06:47 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान भी बनना चाहता है ब्रिक्स का सदस्य (फाइल फोटो)

    एएनआइ, मास्को। क्षेत्रीय व वैश्विक संगठनों के महत्व को समझते हुए पाकिस्तान भी ब्रिक्स का सदस्य बनना चाहता है। रूसी न्यूज एजेंसी तासा की रिपोर्ट के अनुसार, रूस में पाकिस्तान के नवनियुक्त राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने कहा है कि उनके देश ने 2024 में ब्रिक्स का सदस्य बनने के लिए आवेदन किया है। ब्रिक्स का गठन 2010 में ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका ने मिलकर किया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इन देशों के पहले अक्षर को मिलाकर संक्षिप्त नाम ब्रिक्स दिया गया। ब्रिक्स के इन पांच देशों की वैश्विक जनसंख्या में भागीदारी 41 प्रतिशत, वैश्विक विकास में 24 प्रतिशत व वैश्विक व्यापार में 16 प्रतिशत भागीदारी है। अक्टूबर में दक्षिण अफ्रीका हुए ब्रिक्स सम्मेलन में संगठन में छह और देशों को शामिल करने का निर्णय लिया गया था।

    अगले साल की शुरुआत से ब्रिक्स में कुल होंगे 11 सदस्य

    ये देश हैं अर्जेंटीना, मिस्त्र, इथियोपिया, ईरान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात। इनकी सदस्यता एक जनवरी, 2024 से प्रभावी हो जाएगी। यानी अगले साल की शुरुआत से ब्रिक्स में कुल 11 सदस्य हो जाएंगे। रूस में पाकिस्तान के राजदूत मुहम्मद खालिद जमाली ने विश्वास जताया कि 2024 में रूस की अध्यक्षता में वह इसका सदस्य बन सकता है, वह पहले ही इसके लिए आवेदन कर चुका है। 

    यह भी पढ़ें- Pakistan News: इमरान खान को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, शीर्ष अदालत ने साइफर मामले में जमानत याचिका की स्वीकार

    यह भी पढ़ें- Honor killing: पाकिस्तान में प्रेम संबंध के संदेह पर भाई बना हत्यारा, बहन और उसके पुरुष मित्र को कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट