पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधे व्यापार शुरू, 50 हजार टन चावल भेजा जाएगा ढाका; 1971 के बाद पहली बार होगा ऐसा
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधा व्यापार शुरू हो चुका है। पाकिस्तान 50 हजार टन चावल बांग्लादेश को भेजेगा। यह खेप दो चरणों में भेजी जाएगी। दोनों देशों के बीच व्यापारिक समझौते के बाद यह पहली खेप बांग्लादेश पहुंचेगी। पिछले साल पाकिस्तान से दो जहाज चटगांव पहुंचे थे। मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आने के बाद से बांग्लादेश लगातार पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ा रहा है।
पीटीआई, इस्लामाबाद। 1971 के बाद पहली बार पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सीधा व्यापार शुरू हो चुका है। पहली बार सरकारी माल लेकर पाकिस्तान का जहाज बांग्लादेश के लिए रवाना हो चुका है। इस सरकारी खेप को पोर्ट कासिम से रवाना किया गया है।
फरवरी की शुरुआत में बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच सीधा व्यापार से जुड़ा समझौता हुआ है। इसके तहत बांग्लादेश ने ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ पाकिस्तान (TCP) के माध्यम से 50 हजार टन पाकिस्तानी चावल खरीदने पर सहमति जताई।
दो फेज में पहुंचेगी चावल की खेप
एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक पहली बार सरकारी माल ले जाने वाला पाकिस्तान नेशनल शिपिंग कॉरपोरेशन (पीएनएससी) का जहाज बांग्लादेशी बंदरगाह पर उतरेगा। यह बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच समुद्री व्यापार संबंधों में मील का पत्थर साबित होगा। इसी महीने हुए समझौते के तहत बांग्लादेश पाकिस्तान ट्रेडिंग कॉरपोरेशन (TCP) से 50 हजार टन चावल आयात करेगा। इस खेप को दो फेज में पहुंचाया जाएगा। पहली खेप में 25 हजार टन चावल भेजा जाएगा।
पाकिस्तान से करीबी बढ़ा रहे यूनुस
बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आने के बाद से ही पाकिस्तान से नजदीकियां बढ़ाई जा रही हैं। दोनों देश न केवल व्यापारिक बल्कि सैन्य सहयोग भी बढ़ाने में जुटे हैं। माना जा रहा है कि ताजा व्यापार समझौते से दोनों देशों के बीच आर्थिक संबंधों को मजबूती मिलेगी। वहीं सीधे शिपिंग मार्गों की सुविधा बेहतर होगी।
हसीना के बाद द्विपक्षीय संबंधों में आई नरमी
एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने कहा कि पिछले साल शेख हसीना के बांग्लादेश के प्रधानमंत्री पद से हटने के बाद दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय आदान-प्रदान के साथ द्विपक्षीय संबंधों में नरमी आई। अखबार ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने शांति की पहल की। इस पर पाकिस्तान ने भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
बता दें कि 1971 में भारत के सहयोग से पाकिस्तान से टूटकर बांग्लादेश एक अलग देश बना था। तब से बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच आधिकारिक व्यापारिक संबंध नहीं थे। मोहम्मद यूनुस के राज में पहली बार पाकिस्तान से व्यापारिक समझौता किया गया है। पिछले साल 21 दिसंबर को भी बांग्लादेश के चटगांव पोर्ट पर पाकिस्तान के कराची से दूसरा मालवाहक जहाज पहुंचा था। 11 नवंबर को पहला जहाज पहुंचा था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।