दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष होंगी पूर्व CM आतिशी, AAP विधायक दल की बैठक में फैसला
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष चुनी गईं। रविवार को पार्टी मुख्यालय में बुलाई गई आम आदमी पार्टी की विधायक दल की बैठक में पूर्व सीएम आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया। आतिशी ने दिल्ली के कालकाजी सीट से जीत दर्ज (Delhi Chunav Result) की है। दिल्ली की सभी 70 सीटों पर पांच फरवरी को मतदान हुआ था।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को दिल्ली विधानसभा में विपक्ष का नेता चुना गया। यह फैसला रविवार को पार्टी मुख्यालय में हुई आम आदमी पार्टी विधायक दल की बैठक में लिया गया।
आप नेता गोपाल राय ने कहा, "आज विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि आतिशी दिल्ली विधानसभा में विपक्ष की नेता होंगी। चुनौतीपूर्ण समय में आतिशी ने सीएम के तौर पर दिल्ली की जनता की सेवा की है। आप एक स्वस्थ विपक्ष की जिम्मेदारी निभाएगी।"
#WATCH | Delhi: AAP leader Gopal Rai says, "...In the legislative party meeting today, it has been unanimously decided that Atishi will be the leader of the opposition in the Delhi Assembly...In challenging times, Atishi has served the people of Delhi as the CM...AAP will fulfil… pic.twitter.com/n5ltvaH57I
— ANI (@ANI) February 23, 2025
CAG रिपोर्ट पर आप नेता आतिशी का बयान
दिल्ली विधानसभा में पेश होने वाली CAG रिपोर्ट पर आप नेता आतिशी ने कहा, "मैंने बतौर सीएम दिल्ली विधानसभा के स्पीकर को CAG रिपोर्ट भेजी थी। ये CAG रिपोर्ट चुनाव से पहले सीलबंद लिफाफे में विधानसभा भेजी गई थी। बीजेपी यह भ्रम फैलाने की कोशिश कर रही है कि CAG रिपोर्ट उनकी तरफ से पेश की जा रही है। दिल्ली की जनता में फैलाई जा रही भ्रांति को जनता के सामने लाया जाना चाहिए।"
#WATCH | Delhi: On the CAG report to be tabled in the Delhi Assembly, AAP leader Atishi says, "As CM, I had sent the CAG report to the speaker of the Delhi assembly... These CAG reports were sent to the assembly in a sealed envelope before the elections... BJP is trying to spread… pic.twitter.com/0MXU54QCzD
— ANI (@ANI) February 23, 2025
उल्लेखनीय है कि भाजपा ने 5 फरवरी को हुए विधानसभा चुनावों में 70 में से 48 सीटें जीतकर आप को दिल्ली की सत्ता से बाहर कर दिया। आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया समेत पार्टी के कई शीर्ष नेता भी चुनाव हार गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।