Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सैनिकों पर हमले में 100 किलो विस्फोटक का किया गया इस्तेमाल, टीजेपी ने जारी किया दो मिनट का वीडियो

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 10:59 PM (IST)

    पाकिस्तान में सैनिकों पर मंगलवार को किए गए हमले में 100 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान से जुड़े छह आतंकवादियों ने खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान के डेरा इस्माइल खान में सुरक्षा चौकी में विस्फोटक से भरे ट्रक से हमला बोल दिया था। इससे इमारत ढह गई थी जिसके कारण कई सैनिक हताहत हुए थे। सेना की ओर से कहा गया कि सभी आतंकवादी मारे गए।

    Hero Image
    पाकिस्तानी सैनिकों पर हमले में 100 किलो विस्फोटक का किया गया इस्तेमाल (Image: Representative)

    पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान में सैनिकों पर मंगलवार को किए गए हमले में 100 किलो विस्फोटक का इस्तेमाल किया गया था। आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) के एसपी आसिफ महमूद ने यह जानकारी दी है। इस हमले में 23 सैनिक मारे गए थे, जबकि 30 घायल हुए थे। खैबर पख्तूनख्वा के गवर्नर हाजी गुलाम अली और कार्यवाहक मुख्यमंत्री अरशद हुसैन ने जिले का दौरा कर कानून व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल का दौरा कर घायलों का हाल भी जाना।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तहरीक-ए-जिहाद पाकिस्तान (टीजेपी) से जुड़े छह आतंकवादियों ने मंगलवार को खैबर-पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान के डेरा इस्माइल खान में सुरक्षा चौकी में विस्फोटक से भरे ट्रक से हमला बोल दिया था। इससे इमारत ढह गई थी, जिसके कारण कई सैनिक हताहत हुए थे। सेना की ओर से कहा गया कि सभी आतंकवादी मारे गए। अभी तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है।

    टीजेपी ने जारी किया वीडियो

    टीजेपी ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए दो मिनट का वीडियो भी जारी किया है, जिसमें आतंकवादियों को थर्मल स्कोप से सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते दिखाया गया था। हालांकि, सुरक्षा अधिकारियों ने दावा किया कि वीडियो प्रामाणिक नहीं है। वहीं, पाकिस्तान ने आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अफगान सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

    काबुल में अंतरिम अफगान सरकार के मुख्य प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि वह हमले की जांच करेगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में हुए हमले से स्तब्ध हैं। हालांकि, मुजाहिद ने यह भी कहा कि हर मुद्दे के लिए अफगानिस्तान को दोषी नहीं ठहराया जाना चाहिए और पाकिस्तान को अपनी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Pakistan: नवाज शरीफ की पार्टी और जेयूआइ-एफ मिलकर लड़ेंगी चुनाव, इमरान खान ने सलाखों के पीछे से कार्यकर्ताओं का बढ़ाया प्रोत्साहन

    यह भी पढ़ें: अनुच्छेद-370 बना इतिहास तो पाकिस्तान में मची खलबली, जेल में बंद इमरान खान बोले- अब और जटिल होगा कश्मीर का मुद्दा