Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: नवाज शरीफ की पार्टी और जेयूआइ-एफ मिलकर लड़ेंगी चुनाव, इमरान खान ने सलाखों के पीछे से कार्यकर्ताओं का बढ़ाया प्रोत्साहन

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 13 Dec 2023 10:10 PM (IST)

    पाकिस्तान में पीएमएल-एन और जेयूआइ-एफ मिलकर चुनाव लड़ेंगी। जेयूआइ-एफ नेता ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए दोनों पार्टियों के बीच अगली बैठक जल्द होगी। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और जेयूआइ-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के बीच चर्चा के बाद दोनों पार्टियों के नेता सीट-टू-सीट समायोजन फार्मूले पर सहमत हुए। नवाज शरीफ और रहमान ने लाहौर के माडल टाउन में पीएमएल-एन सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई।

    Hero Image
    नवाज शरीफ की पार्टी और जेयूआइ-एफ मिलकर लड़ेंगी चुनाव (Image: ANI)

    एएनआई, लाहौर। पाकिस्तान में अगले साल फरवरी में प्रस्तावित आम चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां संभावनाएं मजबूत करने में जुट गई हैं। पूर्व पीएम नवाज शरीफ के नेतृत्व वाली पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) और जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (जेयूआइ-एफ) के बीच पंजाब प्रांत में सीटों को लेकर समझौता हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को दोनों पार्टियों की परामर्श समिति ने बैठक कर यह निर्णय लिया। एआरवाई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, जेयूआइ-एफ नेता ने कहा कि उम्मीदवारों के चयन के लिए दोनों पार्टियों के बीच अगली बैठक जल्द होगी। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और जेयूआइ-एफ प्रमुख मौलाना फजलुर रहमान के बीच चर्चा के बाद दोनों पार्टियों के नेता सीट-टू-सीट समायोजन फार्मूले पर सहमत हुए।

    पीएमएल-एन सचिवालय में बुलाई गई बैठक

    नवाज शरीफ और रहमान ने लाहौर के मॉडल टाउन में पीएमएल-एन सचिवालय में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई। बैठक में दोनों पार्टियों के प्रमुख नेताओं ने भाग लिया। उधर, पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) पार्टी ने सभी बाधाओं के बावजूद अपने चुनाव अभियान को आगे बढ़ाने के इरादे की घोषणा की है। पीटीआइ के संस्थापक इमरान खान ने सलाखों के पीछे से कार्यकर्ताओं को प्रोत्साहन और सांत्वना दी है। हालांकि साइफर मामले में कोर्ट द्वारा अभियोग तय होने से उनकी मुश्किलें बढ़ गई हैं।

    यह भी पढ़ें: अनुच्छेद-370 बना इतिहास तो पाकिस्तान में मची खलबली, जेल में बंद इमरान खान बोले- अब और जटिल होगा कश्मीर का मुद्दा

    यह भी पढ़ें: पाकिस्तानी सेना बेस कैंप में घुसाया विस्फोटक से भरा ट्रक, बम और बंदूकों से आतंकवादियों ने किए ताबड़तोड़ हमले; 24 की मौत