Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक उच्चायोग ने शादानी दरबार की यात्रा के लिए भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा किया जारी

    By AgencyEdited By: Ashisha Singh Rajput
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 11:16 PM (IST)

    पाकिस्तान उच्चायोग ने अपने ट्वीट में कहा गया भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों का समूह 22 नवंबर से 03 दिसंबर 2022 तक सिंध के शादानी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी सतगुरु संत शादाराम साहिब की 314वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जा रहा है।

    Hero Image
    पाकिस्तान उच्चायोग ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 100 वीजा जारी किए हैं।

    नई दिल्ली, एएनआई। पाकिस्तान उच्चायोग ने भारतीय तीर्थयात्रियों को 100 वीजा जारी किए हैं। सिंध के शादानी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी सतगुरु संत शादाराम साहिब की 314वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए यह कदम उठाया है। संत शादाराम साहिब की जयंती 22 नवंबर से 3 दिसंबर तक पाकिस्तान में होने वाली है। पाकिस्तान उच्चायोग ने ट्विटर पर कहा, 'आज, नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों को पाकिस्तान में अपने धार्मिक स्थलों पर जाने के लिए 100 वीजा जारी किए।'

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान उच्चायोग ने कहा

    पाकिस्तान उच्चायोग ने अपने ट्वीट में कहा गया, 'भारतीय हिंदू तीर्थयात्रियों का समूह 22 नवंबर से 03 दिसंबर 2022 तक सिंध के शादानी दरबार हयात पिताफी में शिव अवतारी सतगुरु संत शादाराम साहिब की 314वीं जयंती समारोह में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जा रहा है।'

    शादानी दरबार का मंदिर

    शादानी दरबार तीन सौ साल से अधिक पुराना मंदिर है। दुनिया भर के हिंदू भक्तों के लिए एक पवित्र स्थान है। भारत में पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा जारी बयान के अनुसार, शादानी दरबार की स्थापना 1786 में लाहौर में पैदा हुए संत शादाराम साहिब ने की थी।

    पाकिस्तान उच्चायोग पहले भी उठा चूका है ऐसा कदम

    आपको बता दें कि इससे पहले, पाकिस्तान उच्चायोग ने भारतीय सिख तीर्थयात्रियों को करीब 3,000 वीजा जारी किए थे, जो 6-15 नवंबर तक चलने वाले सप्ताह भर चलने वाले गुरु नानक जयंती समारोह में शामिल हुए थे। 1974 के धार्मिक स्थलों के दौरे पर पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल के तहत, भारत के हजारों सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल विभिन्न धार्मिक त्योहारों और अवसरों में भाग लेने के लिए पाकिस्तान जाते हैं।

    उच्चायोग के बयान के अनुसार, पाकिस्तान उच्चायोग द्वारा जारी किए गए वीजा अन्य देशों से इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हिंदू और सिख तीर्थयात्रियों को दिए गए वीजा के अतिरिक्त हैं। हिंदू और सिख तीर्थयात्रियों को तीर्थयात्रा वीजा जारी करना पाकिस्तान सरकार के धार्मिक स्थलों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के प्रयासों के अनुरूप है।

    यह भी पढ़ें- Air Suvidha Form : भारत आने वाले विदेशी यात्रियों के लिए खुशखबरी, अब नहीं भरना होगा एयर सुविधा फॉर्म

    यह भी पढ़ें- Nepal Election 2022: नेपाल में मतगणना शुरू, पहला नतीजा नेपाली कांग्रेस के पक्ष में