Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nepal Election 2022: नेपाल में मतगणना शुरू, पहला नतीजा नेपाली कांग्रेस के पक्ष में

    By Jagran NewsEdited By: Piyush Kumar
    Updated: Mon, 21 Nov 2022 09:07 PM (IST)

    नेपाल में संसदीय और प्रांतीय चुनावों के लिए सोमवार को मतगणना शुरू हो गई। बता दें कि संसदीय चुनाव का पहला नतीजा सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस के पक्ष में आया। चुनाव आयोग के अनुसार गौचन को 3992 मत मिले जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीएन-यूएमएल के प्रेम तुलाचन को 3078 वोट मिले।

    Hero Image
    नेपाल में संसदीय और प्रांतीय चुनावों के लिए सोमवार को मतगणना शुरू हो गई।

    काठमांडू, जेएनएन।  नेपाल में कड़ी सुरक्षा के बीच संसदीय और प्रांतीय चुनावों के लिए सोमवार को मतगणना शुरू हो गई। संसदीय चुनाव का पहला नतीजा सत्तारूढ़ नेपाली कांग्रेस (एनसी) के पक्ष में आया है। इस हिमालयी देश में एक दिन पहले लगभग 61 प्रतिशत मतदान हुआ था। राजनीतिक विश्लेषकों ने इस बार भी त्रिशंकु संसद का अनुमान जताया है। इस बीच, प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा ने चुनाव के शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न होने पर देश के नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनसी ने खोला अपना खाता

    द हिमालयन टाइम्स समाचारपत्र के अनसुार, राजधानी काठमांडू के निर्वाचन क्षेत्रों एक, तीन, चार, छह और सात, ललितपुर और भक्तपुर के सभी निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है। इसी तरह कास्की, झापा, मस्तंग, सप्तरी, बांके, रूपनदेही और नवलपरासी पश्चिम में भी मतगणना शुरू हो गई है। एनसी ने अपना खाता खोल लिया है। उसके उम्मीदवार योगेश गौचन ठकाली को मस्तंग से प्रतिनिधि सभा के सदस्य के रूप में चुना गया है।

    ताप्लेजंग में हुई मतगणना में देरी 

    चुनाव आयोग के अनुसार, गौचन को 3,992 मत मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी सीपीएन-यूएमएल के प्रेम तुलाचन को 3,078 वोट मिले। ताप्लेजंग में मतगणना में देरी हुई, क्योंकि हेलीकाप्टर कंपनियों ने जिले के दूर-दराज के इलाकों से मतपेटियों को हवाई मार्ग से ले जाने में असमर्थता व्यक्त की।

    जिला निर्वाचन प्रबंधन समिति ने कहा कि पक्तंगलुंग ग्रामीण नगर पालिका वार्ड नंबर छह और सात के ओलंगचुंगोला, यांग्मा, ग्याब्ला और घुंसा मतदान केंद्रों की मतपेटियों को सड़क मार्ग से लाया जा रहा है। यांग्मा जिले का सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र है। मतदान करने के लिए राजधानी फंगलिंग से चली टीम चार दिन में यांग्मा पहुंची, जो 4,200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। क्षेत्र में कुल 61 मतों में से कुल 12 वोट पड़े।

    चुनाव से लौट रहे चार पुलिसकर्मियों की मौत

    नेपाल के बैतड़ी जिले में निंंगलाडी नदी में एक जीप पहाड़ी सड़क से नीचे गिर गई। इसमें सवार चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और आठ अन्य घायल हो गए। ये सभी चुनावी ड्यूटी से लौट रहे थे।

    यह भी पढ़ेंNepal Polls 2022: नेपाल में कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ चुनाव, 61 फीसदी मतदान किया गया दर्ज