पहलगाम आतंकी हमले के बाद हाई अलर्ट पर पाकिस्तान, PM शहबाज शरीफ की लीडरशिप में हुई CCI की बैठक
Pahalgam Terror Attack भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में कॉमन इंटरेस्ट्स काउंसिल (CCI) की बैठक ...और पढ़ें

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान बॉर्डर अलर्ट पर है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ (Khawaja Muhammad Asif) ने दावा किया है कि भारतीय सेना, पाकिस्तान पर कभी भी हमला कर सकती है। हम हाई अलर्ट पर हैं।
इसी बीच पाकिस्तान में पीएम शहबाज शरीफ की अध्यक्षता में कॉमन इंटरेस्ट्स काउंसिल (CCI) की बैठक हुई। बैठक इस्लामाबाद में आयोजित की गई थी। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और चार प्रांतीय मुख्यमंत्रियों ने आज की सीसीआई बैठक में भाग लिया।
हालांकि, ये बैठक 2 मई को होनी थी, लेकिन सिंध सरकार के अनुरोध पर आज (28 अप्रैल) ही बैठक बुलाई गई। बैठक में भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने के मामले पर विचार-विमर्श हुई।
भारत कभी भी हम पर हमला कर सकता है: ख्वाजा मुहम्मद आसिफ
सोमवार को पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ ने दावा किया है कि भारत जल्द ही पाकिस्तान पर हमला कर सकता है, जिसके लिए हम अपनी सेनाओं को तैयार कर रहे हैं।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और भारत में इस पर गुस्सा फूट पड़ा था। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई थी। भारत ने पाकिस्तान पर 22 अप्रैल को हुए इस हमले को समर्थन देने का आरोप लगाया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।