'भारत जल्द ही हम पर अटैक करेगा, हाई अलर्ट पर पाकिस्तान', पहलगाम हमले के बाद PAK के रक्षा मंत्री का बड़ा दावा
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। पाकिस्तान इस हमले में अपनी संलिप्तता से इनकार कर रहा है लेकिन भारत का आरोप है कि पाकिस्तान ने इस हमले का समर्थन किया है। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की चेतावनी दी है जिससे दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका बढ़ गई है।
रॉयटर्स, इस्लामाबाद। पहलगाम आतंकी हमले (Pahalgam Terrorist Attack) के बाद भारत लगातार पाकिस्तान पर शिकंजा कसता जा रहा है। इसी बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने सोमवार को कहा इस आतंकी हमले में पाकिस्तान का कोई हाथ नहीं है।
वहीं,पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मुहम्मद आसिफ (Khawaja Muhammad Asif) ने दावा किया है कि भारत जल्द ही पाकिस्तान पर हमला कर सकता है, जिसके लिए हम अपनी सेनाओं को तैयार कर रहे हैं।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी और भारत में इस पर गुस्सा फूट पड़ा था। साथ ही पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की गई थी। भारत ने पाकिस्तान पर 22 अप्रैल को हुए इस हमले को समर्थन देने का आरोप लगाया है।
पाकिस्तान सेना ने दी भारतीय हमले की जानकारी: ख्वाजा मुहम्मद आसिफ
पाक के रक्षा मंत्री ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों परमाणु-सशस्त्र राष्ट्रों के बीच तनाव बढ़ रहा है। आसिफ ने कहा कि भारत की बयानबाजी बढ़ रही है और पाकिस्तान की सेना ने सरकार को भारतीय हमले की संभावना के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने आक्रमण के आसन्न होने के बारे में अपने कारणों के बारे में अधिक जानकारी नहीं दी।
बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने दो संदिग्ध आतंकवादियों की पहचान पाकिस्तानी के रूप में की। आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान हाई अलर्ट पर है। पाकिस्तान रक्षा मंत्री ने धमकी दी है कि जरूरत पड़ी तो देश परमाणु हथियारों का इस्तेमाल कर सकता है।
भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़े फैसले लिए
पहलगाम आतंकी हमले के बाद मोदी सरकार ने पांच बड़े फैसले लिए, जिनमें से एक सिंधु समझौता स्थगित करना था। वहीं, सरकार ने सभी पाकिस्तानी नागरिकों (हिंदू पाकिस्तान नागरिक के अलावा) को भारत छोड़ने का आदेश भी दिया था।
प्रधानमंत्री मोदी ने सख्त लहजे में कहा है कि जिन लोगों ने इस आतंकी हमले को अंजाम दिया है, उसे ऐसी सजा मिलेगी जो उसने सपने में भी नहीं सोचा होगा।
शहबाज शरीफ ने नवाज शरीफ से की बात
सोमवार को शहबाज शरीफ ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और अपने बड़े भाई नवाज शरीफ से उनके पारिवारिक आवास जति उमरा में मुलाकात की। इस दौरान पंजाब की मुख्यमंत्री मरियम नवाज भी मौजूद थीं। शहबाज ने बड़े भाई नवाज को किसी भी मुश्किल स्थिति में सेना की तैयारी के बारे में जानकारी दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।