Pahalgam Attack: दहशत में पाकिस्तान, PoK खाली करने लगे आतंकी; भारत के एक्शन के बाद PAK को सता रहा ये डर
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर से सैन्य कार्रवाई की आशंका से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया है। पाकिस्तान ने आतंकियों को पीओके के लॉन्च पैड से हटाकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। भारत के सर्जिकल और एयर स्ट्राइक को देखते हुए पाकिस्तान को सबसे बड़ी चिंता आतंकियों को बचाने की है।
नीलू रंजन, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की ओर सैन्य कार्रवाई की आशंका को देखकर पाकिस्तान में खलबली मच गई है। पाकिस्तान ने आतंकियों को पीओके के लांच पैड से हटाकर सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही बहावलपुर में जैश ए मोहम्मद और मुनीरके में लश्करे तैयबा के हेडक्वार्टर से भी आतंकियों को हटाया जा रहा है।
सर्जिकल और एयर स्ट्राइक को देखते हुए पाकिस्तान को सबसे बड़ी चिंता आतंकियों को बचाने की है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के अनुसार पहलगाम आतंकी हमले के समय भी पीओके में कुल आतंकियों के कुल 42 लांच पैड सक्रिय थे और वहां 130 से अधिक आतंकी ठहरे हुए थे। इन लांच पैड से आतंकियों को जम्मू-कश्मीर भेजा जाता था।
ध्यान भटकाने के लिए फायरिंग
पहलगाम में हमला करने वाले आतंकी भी इन्हीं लांच पैड से भारत में घुसे थे। आतंकियों के ये लांच पैड पाकिस्तानी सेना के निरगानी में चलते हैं और वही उन्हें जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने में मदद करता है और जरूरत पड़ने पर भारतीय सुरक्षा बलों का ध्यान भटकाने के लिए फायरिंग भी करता है। लेकिन भारत की ओर से हमले की आशंका को देखते हुए सभी लांच पैड को खाली कराया जा रहा है और उन्हें सुरक्षित ठिकानों पहुंचाया जा रहा है।
पाकिस्तान बैचेन
- पीओके स्थित लांच पैड के साथ बहावलपुर और मुनीरके में रह रहे आतंकियों और उनके बड़े आकाओं को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है।
- भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के पास आतंकियों को हटाने और उन्हें सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की ठोस जानकारी मिल रही है।
- दरअसल 2016 में उरी आतंकी हमले के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइल में भारतीय सेना ने पीओके स्थित आतंकियों के लांच पैड को निशाना बनाया था और सैंकड़ों आतंकियों को मार कर सुरक्षित लौट आए थे।
आतंकियों को खदेड़ा
2019 में पुलवामा आतंकी हमले के बाद भी पाकिस्तान को भारत की ओर से पीओके में आतंकी शिविरों पर हमले की आशंका थी और उसने पहले ही आतंकियों को वहां से हटाकर पाकिस्तान सीमा के भीतर बालाकोट के आतंकी प्रशिक्षण शिविर में पहुंचा दिया था।
लेकिन भारत ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर 300 से अधिक आतंकियों को मार गिराया था। इसे देखते हुए पाकिस्तान इस बार आतंकियों को छोटी-छोटी टुकडि़यों में अलग-अलग स्थानों पर पहुंचा रहा है ताकि भारतीय सुरक्षा बल एक साथ उन्हें निशाना नहीं बना सकें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।