Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pahalgam Terror Attack: भारत के एक्शन से डर गया पाकिस्तान! PAK के उप प्रधानमंत्री इशाक डार ने बांग्लादेश दौरा क्यों किया रद?

    Updated: Thu, 24 Apr 2025 11:32 PM (IST)

    पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने अगले सप्ताह प्रस्तावित ढाका यात्रा स्थगित कर दी है। पाकिस्तान उच्चायोग ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण उप प्रधानमंत्री 27-28 अप्रैल को बांग्लादेश की यात्रा करने में असमर्थ हैं। आपसी परामर्श के माध्यम से यात्रा की नई तारीख को अंतिम रूप दिया जाएगा।

    Hero Image
    पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने बांग्लादेश की यात्रा रद की।(फाइल फोटो)

    पीटीआई, ढाका। पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने अगले सप्ताह प्रस्तावित ढाका यात्रा स्थगित कर दी है। पाकिस्तान उच्चायोग ने विदेश मंत्रालय के हवाले से कहा कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण उप प्रधानमंत्री 27-28 अप्रैल को बांग्लादेश की यात्रा करने में असमर्थ हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपसी परामर्श के माध्यम से यात्रा की नई तारीख को अंतिम रूप दिया जाएगा। यह कदम आतंकवादी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के बाद उठाया गया है।

    अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के शासन के दौरान ढाका-इस्लामाबाद संबंध अपने सबसे निचले स्तर पर थे, खासकर 2010 के बाद से जब ढाका ने बांग्लादेश के 1971 के मुक्ति संग्राम के दौरान पाकिस्तानी सैनिकों के सहयोगियों पर मुकदमा चलाना शुरू किया था। लेकिन अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से दोनों देशों के बीच निकटता बढ़ी है।

    यह भी पढ़ें: Simla Agreement: समझौता खत्म करना पाकिस्तान के लिए आत्मघाती, भारत की राह हो जाएगी आसान