'ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय मिसाइलों ने मचाई थी तबाही', नवाज शरीफ के करीबी ने खोली मुनीर के झूठ की पोल
पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री और आर्मी चीफ के झूठ का पर्दाफाश किया है। उन्होंने एक चैनल पर स्वीकार किया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तानी वायु सेना के ठिकानों पर बमबारी की थी जिससे पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ। भारतीय सेना ने आतंकवादी अड्डों और कई वायु सेना के ठिकानों को नष्ट कर दिया।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर पाकिस्तान पहले दिन से ही झूठे दावे कर रहा है। लेकिन कहते हैं कि झूठ के पांव ज्यादा नहीं होते, सच सामने आ ही जाता है। पाकिस्तानी पत्रकार नजम सेठी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाद शरीफ और आर्मी चीफ के झूठ को दुनिया के सामने बेनकाब कर दिया है।
एक पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए वरिष्ठ पत्रकार ने स्वीकर किया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तानी वायु सेना के ठिकानों पर बमबारी की थी। 9-10 मई को हुए सैन्य हमले में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है, जिसमें भारतीय सेना ने प्रमुख आतंकवादी अड्डों और कई वायु सेना के ठिकानों को बर्बाद कर दिया है।
नजम सेठी खोली मुनीर के झूठ की पोल
नवाज शरीफ के करीबी माने जाने वाले नजम सेठी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के हवाई अड्डों और तथाकथित आजादी के सिपाहियों को दफ्तरों को निशाना बनाया। 9-10 मई के सैन्य हमले के दौरान पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है, जिसमें भारतीय सेना ने प्रमुख आतंकवादी गढ़ों और कई हवाई ठिकानों को नष्ट कर दिया।
भारत ने मिसाइलों से सटीक हमले किए- सेठी
पाकिस्तानी पत्रकार ने समा टीवी को दिए गए इंटरव्यू में कहा, पाकिस्तान के पास इस समय S-400 जैसा कोई एयर डिफेंस सिस्टम नहीं है। कोई आयरन डोम नहीं है जिसके जरिए आप भारतीय मिसाइलों के हमले से खुद को बचा सकें। इस बार भारत ने दिखा दिया है कि मिसाइल तकनीक और मिसाइल की सटीकता के साथ, वे आपके ठिकानों और तथाकथित स्वतंत्रता सेनानियों के कार्यालयों, दोनों को निशाना बनाने में सक्षम हैं। उन्होंने हवाई और जमीनी से सटीक हमले के जरिए ये दिखाया है।
Hard TRUTHS of #OperationSindoor - Former Punjab CM & Journo Ruins Munir's Pakistan Party
India had a field (Marshal) day!
Najam Sethi rips apart Pakistan's flaws in terms of India's precision missile strikes & its capabilities of striking 🇵🇰 with little or no defence system to… pic.twitter.com/SM7VkZY9Nf
— RT_India (@RT_India_news) August 18, 2025
उन्होंने आगे कहा, "सबसे बड़ा खतरा यह है कि अगर वे (भारत) आपके हवाई अड्डों पर, जहां आपके विमान खड़े हैं, मिसाइल हमला करते हैं, तो काफी नुकसान हो सकता है।"
नजम सेठी पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के करीबी सहयोगी माने जाते हैं।उन्होंने कहा कि आयरन डोम जैसे डिफेंस सिस्टम से देश को भारतीय हमले से बचाने में मदद मिल सकती थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।