Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Operation Sindoor: 'भारत के खिलाफ हमने बाजी पलट दी', पाक पीएम ने फिर बघारी शेखी; किस बात पर उछल रहे शहबाज शरीफ?

    पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का दावा किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने न केवल भारतीय आक्रामकता का उचित जवाब दिया बल्कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान बाजी पलट दी। शरीफ ने यह भी कहा कि पाकिस्तानी सेना ने भारतीय विमानों को मार गिराकर अपनी क्षमता साबित की।

    By Agency Edited By: Swaraj Srivastava Updated: Sun, 01 Jun 2025 02:00 AM (IST)
    Hero Image
    22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले का किया जिक्र (फोटो: आईएएनएस)

    पीटीआई, इस्लामाबाद। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के जोरदार प्रहार से घुटने पर आए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ शनिवार को एक बार फिर शेखी बघारते हुए नजर आए। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान ने संघर्ष के दौरान न केवल भारतीय आक्रामकता का उचित जवाब दिया, बल्कि प्रतिद्वंद्वी पर पलटवार करते हुए बाजी पलट दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बलूचिस्तान प्रांत के क्वेटा में कमांड एंड स्टाफ कालेज में सेना के अधिकारियों को संबोधित करते हुए शरीफ भारत के साथ संघर्ष के बारे में बोल रहे थे, जो 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के जवाब में शुरू हुआ था। इसमें 26 लोगों की जान चली गई थी।

    शरीफ ने खोला झूठ का पुलिंदा

    उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की सशस्त्र सेनाएं 'हमारी संप्रभुता और अखंडता की संरक्षक हैं। भारत ने पहलगाम की आड़ में आक्रमण का प्रयास किया, लेकिन पाकिस्तान ने न केवल इसका उचित जवाब दिया, बल्कि बाजी भी पलट दिया।'

    शरीफ ने यह भी कहा कि जब भारत ने सात मई को हमला किया तो पाकिस्तान ने जमीन और हवाई क्षेत्र में करारा जवाब दिया। उन्होंने दावा किया, 'पाकिस्तानी वायुसेना ने भारतीय विमानों को मार गिराकर और दुश्मन की सात बेहद खास विमानों को निशाना बनाकर अपनी पेशेवर क्षमता दिखाई।'

    उन्होंने कहा, 'एयर चीफ मार्शल जहीर अहमद बाबर ने अपनी काबिलियत साबित की, जबकि सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने ऐतिहासिक जीत हासिल की और एक योग्य फील्ड मार्शल के रूप में अपनी प्रतिष्ठा को मजबूत किया।'

    यह भी पढ़ें: 'ब्रह्मोस ने पाकिस्तान की नींद हराम कर दी', पीएम मोदी ने भरी हुंकार; ऑपरेशन सिंदूर पर पाक को दिखाया आईना