'ब्रह्मोस ने पाकिस्तान की नींद हराम कर दी', पीएम मोदी ने भरी हुंकार; ऑपरेशन सिंदूर पर पाक को दिखाया आईना
PM Modi in Kanpur कानपुर में पीएम मोदी ने 50 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का उल्लेख करते हुए पाकिस्तान को चेतावनी दी कि ब्रह्मोस मिसाइलों ने उनकी नींद उड़ा दी है। मोदी ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकी ठिकानों को नष्ट किया और एटम बम की धमकी से डरने वाला नहीं है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को कानपुर पहुंचे थे। यहां उन्होंने जनता को 50 हजार करोड़ की लागत वाली विकास परियोजनाओं की सौगात दी। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र किया और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने कहा कि भारत के ब्रह्मोस मिसाइलों ने पाकिस्तान की नींद उड़ा दी है। पीएम ने कहा कि हमने पाकिस्तान में सैकड़ों मील अंदर घुसकर उनके आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया। पीएम मोदी का बयान ऐसे वक्त में आया है, जब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हाल ही में माना है कि ब्रह्मोस मिसाइलों के हमले ने उनकी सेना को चौंका दिया था।
'ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ'
पीएम मोदी ने कहा कि 'पाकिस्तान का स्टेट और नॉन स्टेट एक्टर का खेल अब चलने वाला नहीं है। अगर मैं सीधे-सीधे कानपुरिया में कहूं कि दुश्मन कहीं भी हो, होंक दिया जाएगा। ऑपरेशन सिंदूर में दुनिया ने भारत के स्वदेशी हथियारों और मेक इन इंडिया की ताकत भी देखी है।'
पीएम ने कहा कि 'हमारे भारतीय हथियारों ने और ब्रह्मोस मिसाइल ने दुश्मन के घर में घुसकर तबाही मचाई है। जहां टारगेट तय किया, वहां धमाके किए। मैं फिर कहना चाहता हूं कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो दुश्मन गिड़गिड़ा रहा था, वो किसी धोखे में न रहे। ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है।'
'एटम बम की गीदड़भभकी से डरेंगे नहीं'
- पीएम मोदी ने पाकिस्तान की गीदड़भभकी देने की आदत पर भी उसे स्पष्ट संदेश दे दिया। उन्होंने कहा कि भारत ने आतंक के खिलाफ अपनी लड़ाई में तीन सूत्र स्पष्ट रूप से तय किए हैं। भारत हर आतंकी हमले का करारा जवाब देगा, उसका समय, तरीका और शर्तें हमारी सेनाएं खुद तय करेंगी।
- पीएम ने कहा कि भारत अब एटम बम की गीदड़भभकी से नहीं डरेगा और न ही उसके आधार पर कोई फैसला लेगा। आतंक के आका और आतंक की सरपरस्त सरकार को भारत एक ही नजर से देखेगा। पीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मोस मिसाइलें जब पाकिस्तान के ठिकानों पर गिरीं, तो पाक सेना की नींद हराम हो गई।
- बता दें कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अजरबैजान में माना था कि पाकिस्तान जब हमले की योजना बना रहा था, तब भारत की ब्रह्मोस मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और पाकिस्तान के दूसरे ठिकानों पर हमला कर उसे तबाह कर दिया था।
यह भी पढ़ें: 'हमारे कुछ करने से पहले ही भारत ने ब्रह्मोस से कर दिया हमला', पाक पीएम शहबाज का कबूलनामा
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।