पाकिस्तान में भीषण सड़क हादसा, दो वाहनों की टक्कर में 9 लोगों की मौत
पाकिस्तान के पख्तूनख्वा प्रांत में एक पैसेंजर कोच और ट्रेलर कोच के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। यह घातक दुर्घटना करक जिले के अंबेरी कल्ले चौक पर सिंधु राजमार्ग पर एक ट्रेलर और एक यात्री कोच के साथ हुई। इसके बाद पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।

पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम खैबर पख्तूनख्वा प्रांत से भीषण हादसे की खबर सामने आई है। पख्तूनख्वा प्रांत में एक पैसेंजर कोच और ट्रेलर कोच के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। यह घातक दुर्घटना करक जिले के अंबेरी कल्ले चौक पर सिंधु राजमार्ग पर एक ट्रेलर और एक यात्री कोच के साथ हुई।
पुलिस ने बताया कि तेज रफ्तार के कारण हुई दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस और बचाव अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और घायल लोगों को अस्पताल पहुंचाया। वहीं खैबर पख्तूनख्वा के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने भी हादसे में नौ यात्रियों की मौत पर दुख जताया है।
मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि दुर्घटना में घायल यात्रियों को सभी आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं प्रदान की जाएं। गंडापुर ने आगे कहा, 'हम सिंधु राजमार्ग दुर्घटना में मृतकों के परिवारों के दुख को साझा करते हैं।'
पाकिस्तान में हुआ था बस हादसा
वहीं कुछ दिन पहले दिसंबर महीने में पाकिस्तान से बस हादसे की खबर सामने आई थी। यहां पर पंजाब के फतेह जंग इलाके के पास एक बस दुर्घटना में 11 लोगों की मौत हो गई थी और 22 लोग घायल हो गए थे। जानकारी के अनुसार बहावलपुर से इस्लामाबाद जाते समय एम-14 मोटरवे पर बस पलट गईथी, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई और अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने इस हादसे के बाद बताया कि पीड़ित बहावलपुर, वेहरी, शरकपुर और इस्लामाबाद के निवासी थे।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
एएनआई ने जियो न्यूज के हवाले से बताया कि हादसे के बाद बचाव अधिकारियों ने कहा कि तीन महिलाओं के समेत छह लोगों को बेनजीर भुट्टो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, एक अन्य घायल को इस्लामाबाद और जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जियो न्यूज के अनुसार मोटरवे पुलिस ने दुर्घटना के लिए ड्राइवरों की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।