Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मारा गया लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद, भारत में कई आतंकी हमलों का था मास्टर माइंड

    Updated: Sun, 18 May 2025 08:06 PM (IST)

    पाकिस्तान में लश्कर-ए-तैयबा के डिप्टी चीफ सैफुल्लाह खालिद की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सैफुल्लाह भारत में हुए तीन हमलों में शामिल था और आतंकी हाफिज सईद का करीबी था। उसने 2006 में नागपुर आरएसएस मुख्यालय 2001 में रामपुर सीआरपीएफ कैंप और 2005 में बंगलौर में हुए हमलों में भूमिका निभाई थी। वह कई सालों तक नेपाल में छिपा रहा।

    Hero Image
    लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ आतंकी सैफुल्लाह खालिद की हत्या कर दी गई।(फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का डिप्टी चीफ आतंकी सैफुल्लाह खालिद  (Saifullah Khalid)  की पाकिस्तान में हत्या कर दी गई। इंडिया टुडो की रिपोर्ट के मुताबिक, अज्ञात हमलावरों ने उसे गोली मार दी।

    वो लश्कर के संस्थापक आतंकी हाफिज सईद का बेहद करीबी था। जानकारी के मुताबिक, मटली शहर में जैसी ही वो अपने घर के बाहर निकला, हमलावरों ने उसके सिर और सीने पर गोली मार दी।

    भारत में तीन बड़े हमलों में था शामिल

    यह आतंकी भारत में हुए तीन हमलों में शामिल था। उसने महाराष्ट्र के नागपुर में आरएसएस मुख्यालय में साल 2006 में हमले की साजिश रची थी। साल 2001 में रामपुर में सीआरपीएफ कैंप में हुए हमले और बंगलौर में 2005 में हुए हमले में वो शामिल था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल में कई सालों तक छिपा रहा खालिद 

    खालिद विनोद कुमार के फर्जी नाम से कई सालों तक नेपाल में छिपा रहा था। खालिद ने अपना ठिकाना पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बदीन जिले के मतली में बना लिया था। वहां वह लश्कर-ए-तैयबा और उसके मुखौटा संगठन जमात-उद-दावा के लिए काम करता रहा, जिसका मुख्य काम आतंकी अभियानों के लिए भर्ती और धन उगाही करना था।

    यह भी पढ़ें: 'सबक ऐसा सिखाएंगे कि इनकी पीढ़ियां याद रखेंगी...', भारतीय सेना ने जारी किया ऑपरेशन सिंदूर का नया Video

    comedy show banner
    comedy show banner