Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेशन सिंदूर के बाद फिर एक्टिव हुआ जैश-ए-मोहम्मद, आतंकियों की ट्रेनिंग के लिए खोला बहावलपुर का स्विमिंग पूल

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 08:37 PM (IST)

    भारत की ओर से मुरीदके और बहवलपुर पर किए गए हमले पाकिस्तान के प्रायोजित आतंकवादी नेटवर्क का मुख्य केंद्र केंद्र रहे। बहावलपुर लश्कर का मुख्यालय है यहीं जैश-ए-मोहम्मद का ठिकाना है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने स्वीकार किया कि पाकिस्तान कई दशकों से पश्चिम के लिए गंदा काम (आतंकवादियों को धन मुहैया कराना) कर रहा है।

    Hero Image
    आतंकियों को तैराकी की ट्रेनिंग वाले स्वीमिंग पूल को जैश ने खोला

     डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पीओके और पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमला करके उन्हें धव्स्त कर दिया था। अब लगभग दो महीने बाद इन कैंपों को ठीक किया जा रहा है। इन्हीं में से एक जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर का कैंप है, जो फिर से एक्टिव हो चुका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस आतंकी कैंप में उस स्वीमिंग पूल को फिर से खोल दिया गया है, जहां पर आतंकी ट्रेनिंग लेते हैं। बहावलपुर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में आता है और ये भारत के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण टारगेट था। भारतीय सेना के सटीक हमलों में इस कैंप को भारी नुकसान पहुंचा था।

    पुलवामा हमले के दौरान आतंकियों ने किया था इसी स्वीमिंग पूल का इस्तेमाल

    दिलचस्प बात यह है कि इसी स्विमिंग पूल का इस्तेमाल 2019 में पुलवामा में अर्धसैनिक बल, सीआरपीएफ के काफिले पर हमला करने वाले आतंकवादियों ने किया था, जिसमें 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादियों ने स्विमिंग पूल में तस्वीरें भी खींची थीं। 2019 के पुलवामा हमले में शामिल चार मुख्य आतंकवादियों मोहम्मद उमर फारूक, तल्हा राशिद अल्वी, मोहम्मद इस्माइल अल्वी और राशिद बिल्ला ने कश्मीर जाने से पहले इसी पूल में तस्वीरें खिंचवाई थीं।

    आतंकियों को दी जाती है स्वीमिंग पूल में ट्रेनिंग

    जैश के आतंकी भारत में घुसपैठ करने से पहले स्विमिंग पूल में ट्रेनिंग लेते हैं। आतंकियों को भर्ती होने से पहले तैराकी की परीक्षा पास करनी होती है।

    ये भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर किए थे ऐसे हमले कि दो हिस्सों में बंट गया एरिया, नई सैटेलाइट तस्वीरों से हुआ खुलासा