Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Pakistan Conflict: बलूचिस्तान की आजादी का दावा, भारत की धमाकेदार कार्रवाई के बीच दिल्ली में दूतावास खोलने की मांग

    Updated: Fri, 09 May 2025 08:49 AM (IST)

    भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बलूचिस्तान की आजादी का एलान कर दिया गया है। बलोच की लेखक मीर यार बलोच ने यह एलान किया है और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा पोस्ट कर बलूचिस्तान की आजादी का एलान किया है। मीर यार बलोच ने आजादी का एलान करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ से अपना शांति मिशन भेजने की मांग की है।

    Hero Image
    बलूचिस्तान की आजादी का हुआ एलान (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच बलूचिस्तान की आजादी का एलान कर दिया गया है। बलोच की लेखक मीर यार बलोच ने यह एलान किया है और उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लंबा पोस्ट कर बलूचिस्तान की आजादी का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीर यार बलोच ने आजादी का एलान करते हुए संयुक्त राष्ट्र संघ से अपना शांति मिशन भेजने की मांग की है। इसके साथ ही उन्होंने भारत से दिल्ली में बलूचिस्तान के लिए एम्बेसी की भी मांग की है।

    भारत से की यह मांग

    मीर यार बलोच ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "आतंकवादी पाकिस्तान के पतन के निकट होने के कारण जल्द ही संभावित घोषणा की जानी चाहिए। हमने अपनी आजादी का दावा किया है और हम भारत से अनुरोध करते हैं कि वह बलूचिस्तान के आधिकारिक कार्यालय और दिल्ली दूतावास की अनुमति दे।"

    UN से की मान्यता देने की मांग

    मीर यार बलोच ने संयुक्त राष्ट्र से अनुरोध करते हुए लिखा है कि वह बलूचिस्तान के लोकतांत्रिक गणराज्य की स्वतंत्रता को मान्यता दे और मान्यता के लिए अपना समर्थन देने के लिए संयुक्त राष्ट्र के सभी सदस्यों की बैठक बुलाए। उन्होंने यह भी मांग की कि मुद्र और पासपोर्ट मुद्रण के लिए अरबों डॉलर की धनराशि जारी की जानी चाहिए।

    मीर यार बलोच ने आगे लिखा कि हम संयुक्त राष्ट्र के आग्रह करते हैं की वह बलूचिस्तान में अपना शांति मिशन भेजे और पाकिस्तान की कब्जे वाली सेना से बलूचिस्तान के क्षेत्रों, वायु क्षेत्रों और समुद्र को खाली करने और सभी हथियार और संपत्ति बलूचिस्तान में छोड़ने के लिए कहे।

    गैर बलूच कर्मी तुरंत छोड़ दें बलूचिस्तान

    उन्होंने कहा, "सेना, फ्रंटियर कोर, पुलिस, सैन्य खुफिया, ISI और नागरिक प्रशासन में सभी गैर-बलूच कर्मियों को तुरंत बलूचिस्तान छोड़ देना चाहिए। बलूचिस्तान का नियंत्रण जल्द ही स्वतंत्र बलूचिस्तान राज्य की नई सरकार को सौंप दिया जाएगा और जल्द ही एक संक्रमणकालीन निर्णायक अंतरिम सरकार की घोषणा की जाएगी।"

    भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ा तनाव

    बलूचिस्तान की आजादी की मांग ऐसे समय में आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव काफी ज्यादा बढ़ चुका है। बता दें, पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना ने पूरी तरह नाकाम कर दिया।

    लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमैर के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी।

    India-Pakistan Conflict: राजनाथ सिंह करने वाले हैं बड़ी बैठक, तीनों सेना प्रमुख और CDS रहेंगे मौजूद