Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India-Pakistan Conflict: राजनाथ सिंह की बैठक शुरू, तीनों सेना प्रमुख और CDS भी मौजूद

    Updated: Fri, 09 May 2025 10:50 AM (IST)

    पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी जिसे भारतीय सेना (Indian Army) ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों ड्रोन रॉकेट और मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने जम्मू पठानकोट फिरोजपुर कपूरथला जालंधर और जैसलमैर के सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की ऑपरेशन सिंदूर और उसके बाद के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक शुरू हो गई है ।

    Hero Image
    तीनों सेना प्रमुखों के साथ राजनाथ सिंह की बैठक (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 7 मई को भारत द्वारा आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान काफी ज्यादा बौखलाया हुआ है और यही कारण है कि पाकिस्तान (Pakistan) लगातार भारत पर ड्रोन और मिसाइल से हमले की कोशिश कर रहा है, जिसे भारतीय वायुसेना द्वारा गिराया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान की कोशिश नाकाम

    पाकिस्तान ने भारत के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की थी, जिसे भारतीय सेना (Indian Army) ने पूरी तरह नाकाम कर दिया। लड़ाकू विमानों, ड्रोन, रॉकेट और मिसाइलों के जरिए पाकिस्तान ने गुरुवार रात 8 से 10 बजे के बीच जम्मू, पठानकोट, फिरोजपुर, कपूरथला, जालंधर और जैसलमैर के सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की।

    भारत ने गिराए पाकिस्तान के फइटर जेट

    भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के चार लड़ाकू विमानों को गिरा दिया, जिनमें अमेरिका निर्मित दो F-16 और चीन निर्मित दो JF-17 फाइटर जेट शामिल हैं। दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) शुक्रवार को तीनों सेना प्रमुखों के साथ बैठक करने वाले हैं।

    जानकारी के मुताबिक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) और उसके बाद के हालातों को लेकर समीक्षा बैठक करेंगे। इस बैठक में सीडीएस और तीनों सेना के प्रमुख भी मौजूद रहेंगे।

    India Attacks Pakistan: भारत की जवाबी कार्रवाई से पाकिस्तान में मची तबाही, अब तक क्या-क्या हुआ; 10 प्वाइंट्स में समझें