Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच में सहयोग नहीं करने पर होगी इमरान खान की गिरफ्तारी, गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने पूर्व पीएम को दी चेतावनी

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Thu, 20 Jul 2023 10:28 PM (IST)

    पाकिस्तान के उच्च्तम न्यायालय ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अब्दुल रज्जाक शार की हत्या के मामले में पीटीआइ प्रमुख इमरान खान को 24 जुलाई को तलब किया है। पाकिस्तान के अटार्नी जनरल मंसूर उस्मान अवान ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि गत नौ मई की हिंसा में पाकिस्तान को 250 करोड़ का नुकसान हुआ था। पीटीआइ प्रमुख को 25 जुलाई को कार्यालय में पेश होने को कहा गया है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के गृहमंत्री ने सिफर मामले में पूर्व पीएम को दी चेतावनी।

    इस्लामाबाद, पीटीआई। पाकिस्तान के गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह ने गुरुवार को इमरान खान को चेतावनी दी यदि वह राष्ट्रीय रहस्य लीक करने के मामले में जांच में सहयोग नहीं करते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। राष्ट्रीय रहस्य लीक मामले को सिफर (गुप्त संचार) मामले के नाम से भी जाना जाता है। गृहमंत्री की चेतावनी खान के पूर्व नजदीकी द्वारा उन पर राजनीतिक उद्देश्य से गुप्त संचार का उपयोग कराने का आरोप लगाने के एक दिन बाद आई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खान के पूर्व प्रधान सचिव आजम खान के इकबालिया बयान का जिक्र करते गृहमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री पर हमला बोला। इससे पहले बुधवार को सनाउल्लाह ने सिफर के पीछे की कहानी को मनगढ़ंत बताया था और दावा किया था कि खान ने अपराध किया है। संघीय जांच एजेंसी ने नोटिस जारी कर पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआइ) प्रमुख को सिफर जांच मामले में 25 जुलाई को कार्यालय में पेश होने को कहा है।

    वकील की हत्या में इमरान 24 जुलाई को होंगे तलब

    पाकिस्तान के उच्च्तम न्यायालय ने सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील अब्दुल रज्जाक शार की हत्या के मामले में पीटीआइ प्रमुख इमरान खान को 24 जुलाई को तलब किया है। खान की याचिका पर जस्टिस याहया खान अफरीदी की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय बेंच सुनवाई करेगी। नौ मई की हिंसा में हुआ

    250 करोड़ का नुकसान

    पाकिस्तान के अटार्नी जनरल मंसूर उस्मान अवान ने बुधवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि गत नौ मई की हिंसा में पाकिस्तान को 250 करोड़ का नुकसान हुआ। इसमें सैन्य प्रतिष्ठानों का 190 करोड़ का नुकसान भी शामिल है।

    comedy show banner
    comedy show banner