Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा की मस्जिद में बम धमाका, कई घायल

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिण वज़ीरिस्तान में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान एक मस्जिद में आईईडी बम धमाका हुआ जिसमें जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में तीन अन्य लोग भी घायल हुए हैं। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है। इस हमले के बाद सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ा दी गई है।

    By Jagran News Edited By: Chandan Kumar Updated: Fri, 14 Mar 2025 05:28 PM (IST)
    Hero Image
    यह धमाका शुक्रवार दोपहर करीब 1:45 बजे हुआ। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    एएनआई, नई दिल्ली। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के दक्षिण वज़ीरिस्तान में शुक्रवार की नमाज़ के दौरान एक मस्जिद में बम धमाका हुआ। इस विस्फोट में जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम (JUI) के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि तीन अन्य को मामूली चोटें आई हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय पुलिस के मुताबिक, यह धमाका दोपहर करीब 1:45 बजे हुआ। जिला पुलिस अधिकारी आसिफ बहादुर ने बताया कि यह एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) ब्लास्ट था, जिसे आज़म वारसाक बाईपास रोड पर स्थित मौलाना अब्दुल अज़ीज़ मस्जिद के मिंबर में छिपाकर रखा गया था।

    उन्होंने बताया, "इस धमाके में JUI के जिला प्रमुख अब्दुल्ला नदीम गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। उनके साथ तीन अन्य लोग रहमानुल्ला, मुल्ला नूर और शाह बेहरान को भी हल्की चोटें आई हैं।"

    घटना के तुरंत बाद सभी घायलों को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।

    पुलिस जांच में जुटी, घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे

    धमाके की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षाबलों ने मौके पर पहुंचकर इलाके को घेर लिया। पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं और मामले की जांच की जा रही है।

    खैबर पख्तूनख्वा में इससे पहले भी मस्जिदों को निशाना बनाया जाता रहा है, खासतौर पर शुक्रवार की नमाज़ के दौरान जब भारी संख्या में लोग जमा होते हैं।

    पहले भी हो चुके हैं मस्जिदों में हमले

    पिछले महीने, KP के नौशेरा ज़िले में दारुल उलूम हक्कानिया मदरसे में आत्मघाती हमले में JUI-S नेता मौलाना हमीदुल हक हक्कानी समेत छह लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 15 अन्य घायल हो गए थे।

    जनवरी 2023 में पेशावर के पुलिस लाइन्स इलाके की एक मस्जिद में हुए आत्मघाती धमाके में 59 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 157 से ज्यादा लोग घायल हो गए थे। इस विस्फोट से मस्जिद की दीवारें और छत तक उड़ गई थी।

    मार्च 2022 में पेशावर के ही कोचा रिसालदार स्थित जामिया मस्जिद में भीषण आत्मघाती धमाका हुआ था, जिसमें दर्जनों नमाज़ी मारे गए थे। हमलावर ने पहले मस्जिद के बाहर तैनात पुलिसकर्मियों को मार डाला, फिर अंदर जाकर खुद को उड़ा लिया था।

    खैबर पख्तूनख्वा में बढ़ रही है हिंसा

    खैबर पख्तूनख्वा में हाल के वर्षों में हमलों की घटनाएं बढ़ी हैं, खासकर धार्मिक स्थलों को बार-बार निशाना बनाया जा रहा है। इस तरह की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है और संभावित हमलों को रोकने के लिए सतर्कता बढ़ा दी गई है।

    यह भी पढ़ें: Pakistan: ट्रेन हाईजैक के बाद अब पाकिस्तान में सुसाइड अटैक, आर्मी बेस के पास हमलावर ने खुद को उड़ाया