Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: ट्रेन हाईजैक के बाद अब पाकिस्तान में सुसाइड अटैक, आर्मी बेस के पास हमलावर ने खुद को उड़ाया

    Updated: Thu, 13 Mar 2025 09:00 PM (IST)

    पाकिस्तानी सेना ने गुरुवार को दावा किया कि उसने खैबर पख्तूनख्वा के दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में फ्रंटियर कोर शिविर के निकट आत्मघाती बम हमले में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से संबद्ध होने के संदेह में कई आतंकवादियों को मार गिराया है। पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि सुसाइड हमलावर चेकपोस्ट पर हमला करना चाहता था लेकिन उसने सुरक्षाबलों ने उसे रोक दिया।

    Hero Image
    खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के जंडोला सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमला (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक की घटना के बाद अब सुसाइ़ड अटैक का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि हमला अफगान-पाकिस्तान सीमा पर सक्रिय आतंकवादी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने करवाया है।

    हालांकि पाकिस्तानी सेना का दावा है कि उसने 8 से 9 आतंकियों को मार गिराया है। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने कथित तौर पर पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के टैंक जिले में जंडोला सैन्य शिविर पर आत्मघाती हमला किया।

    सुरक्षाबलों ने मार गिराए हमलावर

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जंडोला के पास काफी तेज धमाके के साथ गोलीबारी की आवाज सुनाई दी। पाकिस्तानी मीडिया ने सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि सुसाइड हमलावर चेकपोस्ट पर हमला करना चाहता था, लेकिन उसने सुरक्षाबलों ने उसे रोक दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह हमला दक्षिणी वजीरिस्तान जिले में फ्रंटियर कोर कैंप के पास हुई। इसके पहले क्वेटा से पेशावर जा रही नौ बोगियों वाली जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को मंगलवार दोपहर एक बजे विद्रोहियों ने ओसी पुर के बोलन इलाके में पटरी को उड़ा दिया था।

    पाकिस्तानी सेना ने सभी बंधकों को मुक्त कराने के साथ ऑपरेशन खत्म होने का दावा किया है। सूचना मिलते ही सुरक्षाबलों ने बचाव अभियान शुरू किया और बुधवार शाम को सफलतापूर्वक सैन्य अभियान पूरा किया। दूसरी तरफ, बलूच विद्रोहियों ने सुरक्षाबलों के 100 जवानों को मारने के साथ ही 150 बंधकों के कब्जे में होने का दावा किया है।

    यह भी पढ़ें: जिन्ना के विश्वासघात से बना BLA! बलूचिस्तान के लोग पाकिस्तान को क्यों मानते हैं अपना दुश्मन, ट्रेन हाईजैक के पीछे क्या है वजह?