Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हमारे वालिद को वो ऐसे कैसे भारत को सौंप सकते हैं', बिलावल भुट्टो के बयान के बाद हाफिज सईद का बेटा बौखलाया

    तल्हा ने बिलावल से माफी की मांग की और उनके बयान को पाकिस्तान के खिलाफ बताया। तल्हा ने एक वीडियो में गुस्से में कहा बिलावल कैसे मेरे वालिद को इस तरह ऑफर (भारत को) कैसे कर सकते हैं? तल्हा ने अपने वीडियो में बिलावल की नीयत पर शक जाहिर किया और कहा कि वो पाकिस्तान की सियासत और विदेश नीति को संभालने के काबिल नहीं है।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Mon, 07 Jul 2025 02:43 PM (IST)
    Hero Image
    तल्हा ने बिलावल से माफी की मांग की और उनके बयान को पाकिस्तान के खिलाफ बताया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो ने कहा था कि पाकिस्तान आतंकवादी सरगनाओं जैसे मसूद अजहर और हाफिज सईद को गिरफ्तार कर भारत को सौंपने के लिए "खुशी-खुशी" तैयार है। लेकिन ये बयान कुछ लोगों को रास नहीं आया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाफिज सईद के बेटे हाफिज तल्हा सईद ने इस बयान को लेकर बिलावल पर जमकर निशाना साधा और उनपर "सच्चा मुसलमान" न होने का तंज कसा।

    तल्हा ने बिलावल से माफी की मांग की और उनके बयान को पाकिस्तान के खिलाफ बताया। तल्हा ने एक वीडियो में गुस्से में कहा, "बिलावल कैसे मेरे वालिद को इस तरह ऑफर (भारत को) कैसे कर सकते हैं?"

    उसने पाकिस्तान की मीडिया से गुजारिश की कि वो बिलावल के बयान पर सख्ती से बहस करें। तल्हा ने बिलावल की सियासी हैसियत पर भी सवाल उठाए और कहा कि उनकी पार्टी और खानदान हमेशा पश्चिमी और भारतीय हितों के लिए काम करता रहा है।

    बिलावल की नीयत पर उठाए सवाल

    तल्हा ने अपने वीडियो में बिलावल की नीयत पर शक जाहिर किया और कहा कि वो पाकिस्तान की सियासत और विदेश नीति को संभालने के काबिल नहीं है। उसने बिलावल की पार्टी पाकिस्तान पीपल्स पार्टी पर आरोप लगाया कि ये हमेशा मुल्क की सलामती को नुकसान पहुंचाने वाली जानकारी दुश्मनों को देती रही है। तल्हा ने बिलावल के बयान को पाकिस्तान के खिलाफ खतरनाक बताया है।

    बिलावल भुट्टो ने अपने बयान में क्या कहा था?

    बिलावल ने पिछले हफ्ते अल जजीरा से बातचीत में कहा था कि पाकिस्तान को मसूद अजहर का ठिकाना नहीं पता। वहीं हाफिज सईद के बारे में बिलावल ने कहा कि वो पाकिस्तानी हिरासत में है और पाकिस्तान आतंकी हाफिज सईद को सौंपने के लिए तैयार है।

    भुट्टो ने कहा कि बशर्ते भारत इस प्रक्रिया में सहयोग करे। लेकिन न्यूयॉर्क टाइम्स की एक रिपोर्ट में दावा किया गया कि हाफिज सईद असल में आजाद है।

    बिलावल ने इसका खंडन करते हुए कहा, "ये गलत है... हाफिज सईद पाकिस्तानी हुकूमत की कस्टडी में है।" मगर मसूद अजहर के बारे में उन्होंने कहा कि अगर भारत कोई ठोस जानकारी दे कि वो पाकिस्तानी में रह रहा है तो पाकिस्तान उसे गिरफ्तार करने को तैयार है।

    यह भी पढ़ें: 'हाफिज सईद को भारत को सौंपने के लिए तैयार', बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान; मसूद अजहर पर भी कही ये बात