Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'हाफिज सईद को भारत को सौंपने के लिए तैयार', बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान; मसूद अजहर पर भी कही ये बात

    Updated: Sat, 05 Jul 2025 07:44 PM (IST)

    पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आतंकी हाफिज सईद को भारत को सौंपने की बात कही है लेकिन उन्होंने इसके लिए भारत के सहयोग की शर्त रखी है। अल जजीरा को दिए इंटरव्यू में भुट्टो ने कहा कि अगर भारत प्रक्रिया में सहयोग करे तो किसी भी संबंधित व्यक्ति को प्रत्यर्पित करने में कोई बाधा नहीं आएगी।

    Hero Image
    भुट्टो ने कहा कि भारत अगर प्रक्रिया में सहयोग के लिए तैयार हो, तो प्रत्यर्पण किया जाएगा (फोटो: जागरण)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के नेता और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने आतंकी हाफिज सईद को लेकर बड़ा बयान दे दिया है। बिलावल भुट्टो ने कहा है कि पाकिस्तान आतंकी हाफिज सईद को सौंपने के लिए तैयार है। भुट्टो ने कहा कि बशर्ते भारत इस प्रक्रिया में सहयोग करे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिलावल भुट्टो दरअसल अल जजीरा को इंटरव्यू दे रहे थे। इस दौरान जब उनसे पूछा गया कि क्या हाफिज सईद और मसूद अजहर जैसे लोगों को सद्भावना के संकेत के तौर पर भारत को सौंपा जा सकता है, तो भुट्टो ने कहा कि भारत अगर प्रक्रिया में सहयोग के लिए तैयार हो, तो किसी भी संबंधित व्यक्ति को प्रत्यर्पित करने में कोई बाधा नहीं आएगी।

    झूठ बोलने में उस्ताद है पाकिस्तान

    सिर्फ बिलावल भुट्टो ही नहीं, बल्कि वहां की सरकार, सेना और यहां तक कि पूरा पाकिस्तान झूठ बोलने में कोताई नहीं करता। यही वजह है कि जब भारत ने 26/11 के मुंबई हमले के बाद पाकिस्तान आतंकियों की संलिप्तता के 1000 से अधिक डोजियर सौंपे थे, तो उसने आतंकियों के खिलाफ मामूली कार्रवाई तक नहीं की थी।

    वहीं अब बिलावल भुट्टो इंटरव्यू में भारत के सहयोग की बात कर रहे हैं। भुट्टो ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर व्यापक चर्चा करता है। उन्होंने कहा कि मुझे यकीन है कि पाकिस्तान किसी भी चीज का विरोध नहीं करेगा। इंटरव्यू के दौरान जब बिलावल से आतंकियों को पालने में पाकिस्तान के तन-मन-धन से समर्थन, आसिम मुनीर के भड़काऊ बयानों और आतंकवाद फैलाने के अंतरराष्ट्रीय संस्थानों के सबूत पर सवाल पूछा गया, तो वह जवाब तक नहीं दे पाए।

    मसूद अजहर पर भी बोले भुट्टो

    • बिलावल भुट्टो ने कहा कि हाफिज सईद पाकिस्तान में हिरासत में है और वह आजाद नहीं घूम रहा है। वहीं मसूद अजहर पर बोले कि वह पाकिस्तान में नहीं है। उसके अफगान जिहाद के इतिहास को देखते हुए मुझे लगता है कि वह अफगानिस्तान में हो सकता है। भुट्टो ने कहा कि अगर भारत के पास मसूद अजहर के पाकिस्तान में होने का कोई सबूत हो, तो उसकी जानकारी शेयर करें। हम उसे गिरफ्तार करेंगे।
    • बता दें कि मुंबई हमलों का मास्टरमाइंड हाफिज सईद आतंकवाद की फंडिंग के आरोप में पाकिस्तान की जेल में 33 साल की सजा काट रहा है। लेकिन सच्चाई ये है कि पाकिस्तानी सेना की तरफ से हाफिज सईद को कड़ी सुरक्षा दी गई है और वह अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश करता रहता है।

    यह भी पढ़ें: 'पता नहीं मसूद अजहर कहां है', आतंकियों के प्रेमी बिलावल भुट्टो का बड़ा बयान; बोले- शायद अफगानिस्तान में हो