Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के पंजाब में जर्मन पर्यटक के साथ हुई लूटपाट, चार पुलिसकर्मियों सहित सात लोग गिरफ्तार

    Pakistan लाहौर पुलिस ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक जर्मन पर्यटक ( German Tourist ) को लूटने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों सहित सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय बर्ग फ्लोरिन पिछले सप्ताह लाहौर हवाई अड्डे के पास डेरा डाले हुए थे तभी दो हथियारबंद लोग उनके पास आए और उसके साथ लूटपाट की।

    By Agency Edited By: Babli Kumari Updated: Wed, 07 Aug 2024 03:24 PM (IST)
    Hero Image
    पाकिस्तान में जर्मन पर्यटक के साथ हुई लूटपाट (फाइल फोटो)

    पीटीआई, लाहौर। लाहौर पुलिस ने पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक जर्मन पर्यटक को कथित रूप से लूटने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों सहित सात संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

    पुलिस ने बताया कि 27 वर्षीय बर्ग फ्लोरिन पिछले सप्ताह लाहौर हवाई अड्डे के पास डेरा डाले हुए थे, तभी दो हथियारबंद लोग उनके पास आए। उन्होंने बताया कि संदिग्धों ने बंदूक की नोक पर उनका मोबाइल फोन, नकदी और 550,000 पाकिस्तानी रुपये का कैमरा लूट लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फ्लोरिन ने पुलिस में दर्ज कराई शिकायत 

    फ्लोरिन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि वह साइकिल से पाकिस्तान घूमने गया था और 3 अगस्त को उसने सड़क के पास घास के मैदान में रात के लिए अपना तंबू लगाया था। फ्लोरिन ने अपनी शिकायत में कहा कि रात में कुछ लोगों ने उसे लूट लिया और उसके साथ मारपीट की। लाहौर के पुलिस प्रमुख बिलाल सिद्दीकी काम्याना ने बुधवार को एक बयान में कहा कि पुलिस ने जर्मन नागरिक को लूटने में शामिल तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है।

    आरोप में चार पुलिसकर्मियों को भी किया गया गिरफ्तार 

    उन्होंने बताया कि घटना को ठीक से न संभालने के आरोप में चार पुलिसकर्मियों को भी गिरफ्तार किया गया है। हालांकि, इस बात की जांच की जा रही है कि उनका कथित लुटेरों से कोई संबंध था या नहीं। सातों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

    यह भी पढ़ें- 'बांग्लादेश की जनता के साथ एकजुटता से खड़ा है पाकिस्तान', शेख हसीना के इस्तीफे के बाद पाकिस्तान ने दी पहली प्रतिक्रिया