Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: जनरल हमीद ही थे इमरान खान को सत्ता में लाने वाले व्यक्ति.., पाकिस्तान रक्षा मंत्री ने खोले कई राज

    पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व महानिदेशक जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद के बीच साझेदारी जिसने इमरान खान को सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 2018 के चुनावों से पहले शुरू हुई और 9 मई की घटनाओं के बाद भी जारी है।

    By Jagran News Edited By: Versha Singh Updated: Thu, 12 Dec 2024 12:49 PM (IST)
    Hero Image
    जनरल हमीद ही थे इमरान खान को सत्ता में लाने वाले व्यक्ति- मंत्री आसिफ

    एएनआई, इस्लामाबाद (पाकिस्तान)। पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पर अब राजद्रोह का मुकदमा चलेगा। उन पर राजनीतिक हस्तक्षेप, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ और अधिकारों के दुरुपयोग समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस बीच पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का एक बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री और इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) के पूर्व महानिदेशक जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद के बीच साझेदारी, जिसने इमरान खान को सत्ता में लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, 2018 के चुनावों से पहले शुरू हुई और 9 मई की घटनाओं के बाद भी जारी है।

    इमरान खान और हमीद के बीच सहयोग PTI के लिए जरूरी- आसिफ

    संसद भवन में पत्रकारों से बात करते हुए आसिफ ने कहा कि खान और हमीद के बीच सहयोग पीटीआई संस्थापक के राजनीतिक उत्थान के लिए महत्वपूर्ण था।

    आसिफ ने कहा, इमरान खान को सत्ता में लाने में जनरल फैज केंद्रीय व्यक्ति थे। उनकी साझेदारी 2018 के चुनावों से पहले शुरू हुई और 9 मई के बाद भी जारी रही और जो कोई भी इससे इनकार करता है, हमारे पास इसका समर्थन करने के लिए सबूत हैं।

    उन्होंने उन तरीकों के बारे में बात की, जिनसे सेवानिवृत्त जनरल फैज ने 2018 में चुनावों के दौरान इमरान खान की पार्टी का कथित तौर पर समर्थन किया था।

    PTI को सत्ता में आने में मिली मदद

    रिजल्ट ट्रांसमिशन सिस्टम (RTS) में हेरफेर का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा, RTS (रिजल्ट ट्रांसमिशन सिस्टम) में हेरफेर किया गया, विपक्षी नेताओं को जेल में डाला गया और झूठे मामले दर्ज किए गए। इससे PTI को सत्ता में आने में मदद मिली।

    उन्होंने कहा कि खान और हमीद के बीच साझेदारी में भ्रष्टाचार और सीनेट चुनावों में हेराफेरी करने वाले कारोबारी भी शामिल थे, जब पीटीआई सत्ता में थी। इमरान खान के कार्यकाल के दौरान व्यक्तियों पर सैन्य मुकदमों के बारे में ख्वाजा आसिफ ने कहा, कानून तय करेगा कि इमरान खान पर सैन्य मुकदमा चलेगा या नहीं। उनके कार्यकाल के दौरान कई व्यक्तियों को ऐसे मुकदमों का सामना करना पड़ा।

    9 मई की घटना पर टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने पीटीआई पर सबूत गढ़ने का आरोप लगाया। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि इमरान खान की पार्टी नेशनल असेंबली में 12 लोगों की मौत के बारे में कोई सबूत नहीं दिखा पाई।

    आसिफ ने कहा, पीटीआई नेशनल असेंबली में 12 व्यक्तियों की मौत के संबंध में कोई सबूत पेश करने में विफल रही। इसका दोष गलत तरीके से पुलिस और रेंजर्स पर मढ़ा गया है, जबकि 5 पुलिस अधिकारियों और रेंजर्स कर्मियों की मौत को नजरअंदाज कर दिया गया है।

    आसिफ ने की विरोध प्रदर्शन की आलोचना

    उन्होंने सोशल मीडिया पर घटनाओं के बारे में किए जा रहे दावों को खारिज करते हुए कहा कि ऑनलाइन जो कुछ भी सामने आता है, वह सच नहीं है। उन्होंने कहा, वास्तविकता सोशल मीडिया पर दिखाए जा रहे दावों से बहुत दूर है।

    इससे पहले 10 दिसंबर को ख्वाजा आसिफ ने पीटीआई नेतृत्व और उनके चल रहे विरोध प्रदर्शनों की आलोचना की थी। एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने चल रहे विरोध प्रदर्शनों के लिए पीटीआई की आलोचना करते हुए कहा कि 26 नवंबर को लिए गए फैसले सामने आने के बाद और भी अपमानजनक होंगे।

    मंगलवार को नेशनल असेंबली को संबोधित करते हुए आसिफ ने विपक्षी नेता उमर अयूब के भाषण के जवाब में विरोध प्रदर्शनों के दौरान हताहतों की संख्या के बारे में किए गए दावों में विसंगतियों पर सवाल उठाया।

    उन्होंने कहा, 26 नवंबर को 12 से 13 दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि 12, 278 मौतें हुई थीं या हजारों मौतें हुई थीं। विपक्ष हताहतों की सही संख्या के बारे में स्पष्टता देने में विफल रहा है।

    फैज हामिद पर चलेगा राजद्रोह का मुकदमा

    पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पर अब राजद्रोह का मुकदमा चलेगा। उन पर राजनीतिक हस्तक्षेप, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ और अधिकारों के दुरुपयोग समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

    पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग, इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान आर्मी एक्ट के तहत हमीद का कोर्श मार्शल किया जाएगा। यह प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो गई है।

    देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप

    फैज हमीद पर राजनीतिक गतिविधियों पर शामिल होने, ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने, पद और सरकारी सुविधाओं के दुरुपयोग के साथ-साथ लोगों को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है।

    यह भी पढ़ें- Pakistan: पूर्व ISI चीफ फैज हमीद पर चलेगा राजद्रोह का मुकदमा, इमरान खान से दोस्ती का भुगतेंगे खामियाजा?