Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: पूर्व ISI चीफ फैज हमीद पर चलेगा राजद्रोह का मुकदमा, इमरान खान से दोस्ती का भुगतेंगे खामियाजा?

    Updated: Wed, 11 Dec 2024 08:49 PM (IST)

    पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के पूर्व प्रमुख फैज हमीद पर राजद्रोह का आरोप लगा है। उनका कोर्ट मार्शल किया जाएगा। हमीद पर देश की सुरक्षा से खिलवाड़ और अधिकारों के दुरुपयोग समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। हमीद के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से घनिष्ठ संबंध थे। इमरान ने ही उन्हें आईएसआई की कमान सौंपी थी। इमरान भी इस समय जेल में हैं।

    Hero Image
    फैज हमीद को 4 महीने पहले कस्टडी में लिया गया था (फोटो: एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान की इंटर सर्विस इंटेलीजेंस (आईएसआई) के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद पर अब राजद्रोह का मुकदमा चलेगा। उन पर राजनीतिक हस्तक्षेप, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ और अधिकारों के दुरुपयोग समेत कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तानी सेना के मीडिया विभाग, इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (आईएसपीआर) ने मंगलवार को कहा कि पाकिस्तान आर्मी एक्ट के तहत हमीद का कोर्श मार्शल किया जाएगा। यह प्रक्रिया 12 अगस्त से शुरू हो गई है।

    देश की सुरक्षा से खिलवाड़ का आरोप

    फैज हमीद पर राजनीतिक गतिविधियों पर शामिल होने, ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट के उल्लंघन, देश की सुरक्षा से खिलवाड़ करने, पद और सरकारी सुविधाओं के दुरुपयोग के साथ-साथ लोगों को नुकसान पहुंचाने का भी आरोप है।

    सेना ने एक बयान जारी कर बताया कि हमीद पर 9 मई 2023 को हुए प्रदर्शन को समर्थन देने का भी आरोप है, जिसकी जांच अभी चल रही है। आपको बता दें कि 9 मई को पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने देशव्यापी प्रदर्शन किए थे।

    इमरान खान की तरफ था झुकाव

    बयान में यह भी कहा गया है कि 9 मई 2023 को हुए प्रदर्शन में फैज हमीद की संलिप्तता थी और उन्होंने राजनीतिक झुकाव के कारण इसे समर्थन भी दिया। आपको बता दें कि फैज हमीद ने साल 2019 से 2021 तक आईएसआई के प्रमुख के तौर पर सेवा दी थी।

    करीब 4 महीने पहले उन्हें रावलपिंडी में हिरासत में ले लिया गया था। उन्हें एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने जमीन हड़पने, प्राइवेट हाउसिंग सोसाइटी के मालिक की संपत्ति और कई कीमती चीतें जब्त करने के आरोप के बाद समन किया था।

    फैज पर कई गंभीर आरोप

    नवंबर 2023 में पाकिस्तान के बिजनेसमैन मोइज अहमद खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि फैज हमीद ने 2017 में उनके आवास और दफ्तर पर रेड कर सोने, हीरे और नकदी जब्त कर ली थी।

    याचिका में यह भी कहा गया था कि बाद में हमीद के भाई ने उनसे संपर्क कर मामले सेटल करने का दबाव बनाया था, लेकिन बावजूद इसके वह चीजें लौटाई नहीं गईं। फैज हमीद को इमरान खान का समर्थक माना जाता है।

    इमरान खान ने दी थी कमान

    2019 में तत्कालीन आईएसआई चीफ असीम मुनीर को समय से पहले पद से हटाकर तत्कालीन प्रधानमंत्री इमरान खान ने हमीद को कमान सौंपी थी। कहते हैं कि हमीद ने बदले में इमरान खान को भरपूर समर्थन दिया था।

    बाद में इमरान खान और पाकिस्तान के तब के आर्मी चीफ कमर जावेद बाजवा के बीच विवाद बढ़ा, तो हमीद को पद से हटा दिया गया। इमरान खान की भी सत्ता चली गई। हमीद ने नवंबर 2022 में सेना से भी त्याग पत्र दे दिया था।

    यह भी पढ़ें- Ex ISI Chief: कौन है फैज हमीद? पाकिस्‍तान में पहली बार पूर्व आईएसआई प्रमुख का कोर्ट मार्शल होगा; क्‍या है पूरा मामला