Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    G20 Summit: 'सऊदी के क्राउन प्रिंस भारत गए, हमें लगा यहां भी आएंगे' पाकिस्तानियों ने अपनी ही सरकार को घेरा

    By Jagran NewsEdited By: Abhinav Atrey
    Updated: Thu, 14 Sep 2023 08:56 AM (IST)

    जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन और इससे भारत को हेने वाले फायदे की चर्चा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में हो रही है। पाकिस्तान अबतक के सबसे खराब आर्थिक दौर से गुजर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के आम नागरिक जी-20 सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए भारत की प्रशंसा कर रहे हैं और अपने देश की सरकार को कोस रहे हैं।

    Hero Image
    जी20 की सफलता की पाकिस्तान में गूंज (फोटो, एक्स)

    पाकिस्तान, एजेंसी। जी20 शिखर सम्मेलन के सफल आयोजन और इससे भारत को हेने वाले फायदे की चर्चा हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान में हो रही है। पाकिस्तान अबतक के सबसे खराब आर्थिक दौर से गुजर रहा है। ऐसे में पाकिस्तान के आम नागरिक जी-20 सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए भारत की प्रशंसा कर रहे हैं और अपने देश की सरकार को कोस रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के एक स्थानीय निवासी ने कहा, "75 सालों से पाकिस्तान की विदेशी रणनीति में हम नाकाम हो रहे हैं। हमारे पड़ोसी देश में जी 20 की बैठक हो रही है और पाकिस्तान की जनता को पता तक नहीं है कि पड़ोस में क्या हो रहा है। जी 20 की बैठक पाकिस्तान में होनी चाहिए थी मगर ये भारत में हुई। पाकिस्तान अर्थव्यवस्था और सुरक्षा के हवाले से बहुत पीछे चला गया है।"

    द्विपक्षीय सौदों से भारत को काफी फायदा होगा- पाकिस्तानी

    एक दूसरे स्थानीय निवासी ने जी-20 शिखर सम्मेलन की सफलतापूर्वक मेजबानी के लिए भारत की तारीफ करते हुए कहा, "जब शीर्ष 20 देशों के प्रमुख किसी देश का दौरा करते हैं तो यह देश के लिए सम्मान की बात होती है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था को कई फायदा मिलेगा। द्विपक्षीय सौदों से भारत को काफी फायदा होगा।"

    आवाम ने भारत-पाकिस्तान के अर्थव्यवस्था की तुलना की

    एक अन्य स्थानीय नागरिक ने भारत और पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था की तुलना करते हुए कहा, “आज जब हम अपनी अर्थव्यवस्था को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, तो भारत शीर्ष 20 देशों की मेजबानी कर रहा है। भारत ने अच्छा कदम उठाया है। ये भारतीयों के लिए गर्व का पल था। भारत से जो तस्वीरें आई हैं, पीएम मोदी की दुनिया के नेताओं के साथ जो तस्वीरें आई हैं, वो दुनिया को भारत की सकारात्मक तस्वीर दिखाने में कामयाब रहीं।"

    सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस पाकिस्तान नहीं आए लेकिन...

    उसने आगे कहा, "सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस पाकिस्तान नहीं आए लेकिन वह भारत गए, जिससे पता चलता है कि भारत दुनिया के लिए कितना महत्वपूर्ण हो गया है। यह आश्चर्य की बात थी कि सम्मेलन में बांग्लादेश को बुलाया गया था लेकिन पाकिस्तान को आमंत्रित नहीं किया गया।"

    वहीं, एक पाकिस्तानी नागरिक ने कहा कि भारत सऊदी अरब के शहजादे गए, लोगों को उम्मीद थी कि वह पाकिस्तान भी आएंगे लेकिन वह नहीं आए। जब इतना बड़ा सम्मेलन होता है तो लोग देखते हैं कि देश आगे बढ़ रहा है।

    ये भी पढ़ें: Russia Ukraine War: क्रीमिया ब्रिज पर कार के चलने पर लगी रोक, क्या एक बार फिर यूक्रेन के निशाने पर है ये पुल?