Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही पाकिस्‍तान के सामने आई नई मुसीबत, यूएन की ताजा रिपोर्ट में दी चेतावनी

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Mon, 03 Oct 2022 11:45 AM (IST)

    पाकिस्‍तान के बाढ़ प्रभावित प्रांतों में कई जगहों पर पानी उतरने लगा है। इसके बाद एक नई समस्‍या सामने आ रही है। ये समस्‍या बीमारी फैलने और अस्‍थायी शिविरों में रहने वाले लोगों को जरूरी चीजें मुहैया करवाने की है।

    Hero Image
    बाढ़ का पानी उतरने के साथ सामने आ रही नई मुसीबत

    नई दिल्‍ली (आनलाइन डेस्‍क)। पाकिस्‍तान में बाढ़ की वजह से जलमग्‍न हुए इलाकों में अब पानी के स्‍तर में गिरावट दर्ज की जा रही है। एक तरफ जहां ये राहत की बात है तो वहीं दूसरी तरफ एक डर की भी बात है। राहत इसलिए कि अब राहत कार्यों में तेजी लाई जा सकती है। डर इसलिए क्‍योंकि पानी उतरने के साथ ही कई बीमारियां तेजी से फैल सकती हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई इलाकों में उतर रहा है पानी

    पाकिस्‍तान सरकार के मुताबिक सिंध के 22 जिलों में से 18 जिलों में अब बाढ़ का पानी उतरने लगा है। कहीं पर ये 35 फीसद तो कीं पर ये 80 फीसद तक कम हो गया है। इसके साथ ही बाढ़ प्रभावित इलाकों में खाद्य असुरक्षा का संकट गहराता जा रहा है। इतना ही नहीं यूएन ने कहा है कि बाढ़ के पानी के कम होने के साथ पानी से होने वाली बीमारियां सबसे बड़ा खतरा बन सकती है। सिंध, बलूचिस्‍तान, खैबर पख्‍तूंख्‍वां में इसका प्रकोप दिखाई दे सकता है।

    यूएन की ताजा रिपोर्ट 

    पाकिस्‍तान के मौजूदा हालातों पर यूएन ने एक ताजा रिपोर्ट जारी की है। इसमें कहा गया है कि बलूचिस्‍तान के अधिकतर जिलों में बाढ़ के पानी में गिरावट के साथ तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है। यहां के अधिकतर जिलों में पानी का स्‍तर कम हुआ है नदियों का जलस्‍तर भी वापस अपनी स्थिति पर लौट रहा है। यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान के इन तीनों प्रांतों में करीब 70 लाख से अधिक लोगों के सामने खाद्य संकट खड़ा हो सकता है। बाढ़ की शुरुआत में से अब तक इसमें करीब 10 लाख लोग बढ़ गए हैा।

    अगले वर्ष तक खराब रह सकते हैं हालात  

    रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्‍तान में ये स्थिति मार्च 2023 तक जारी रह सकती है। यूएन के इंटीग्रेटिड फूड सिकयोरिटी फेज क्‍लासिफिकेशन (आईपीसी) के मुताबिक सिंध में बाढ़ का पानी कम होने के बाद भी हालात काफी चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। बाढ़ से प्रभावित लाखों लोगों को सेनिटेशन की समस्‍या सामने आ रही है। टैंटों में बने अस्‍थायी आवास में जरूरत की चीजें उपलब्‍ध न होने की वजह से भी हालात चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं। इन अस्‍थायी शिविरों में लाखों की संख्‍या में गर्भवति महिलाएं भी हैं। इनके लिए स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं और जरूरी सुविधाओं का अभाव है।

    टैंटों में 1.30 लाख गर्भवति महिलाएं 

    यूएन की रिपोर्ट के मुताबिक करीब 1.30 लाख गर्भवति महिलाएं इन शिविरों में मौजूद हैं। इनमें से कई ऐसी भी हैं जिनकी डिलीवरी डेट नजदीक है। पीने का साफ पानी, खाद्य पदार्थों की कमी, साफ-सफाई का अभाव, स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं की कमी ने इन लोगों की जिंदगी बेहाल कर रखी है। यूएन की रिपोर्ट बताती है कि ग्‍लोबल एक्‍यूट मलन्‍यूट्रिशन के मामले में पहले से ही बलूचिस्‍तान, खैबर पख्‍तूंख्‍वां, सिंध, पंजाब की हालत काफी खराब है।  

    पाकिस्‍तान में चुनाव का ऐलान हो गया होता तो न आती बाढ़ और न ही गिरता रुपया! इमरान खान ने दिया अजीब बयान

    सख्‍त हो गए हैं चीन को लेकर पाकिस्‍तान के तेवर! US की सलाह ठुकराई, कहा- अपनी शर्तों पर करेंगे ड्रैगन से बातचीत

    बाढ़ में डूबे पाकिस्‍तान के लिए भारत से कोई मदद नहीं चाहते हैं विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो, जानें- कुछ और खास बातें