Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में सुबह-सुबह लगे भूकंप के जोरदार झटके, पढ़ें कितनी रही तीव्रता

    Updated: Sat, 04 Oct 2025 07:48 AM (IST)

    पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भूकंप के झटके महसूस किए गए जिसकी तीव्रता 4.5 मापी गई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। इससे पहले कराची में भी 3.2 तीव्रता का भूकंप आया था। अफगानिस्तान और पाकिस्तान में पहले भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं जिससे लोगों में दहशत है।

    Hero Image
    पाकिस्तान में सुबह-सुबह भूकंप में जोरदार झटके (फाइल फोटो)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के इस्लामाबाद में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इस्लामाबाद के लोगों ने भूकंप के हल्के ढकटे महसूस किए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के अनुसार, शनिवार को भारतीय मानक समयानुसार 01:59 बजे पाकिस्तान में भूकंप आया। भूकंप की तीव्रता रिएक्टल स्केल पर 4.5 रही। भूकंप की गहराई पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर नीचे बताई जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, भूकंप के बारे में राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक 'X' पोस्ट में जानकारी दी गई है। जिसमें बताया गया है कि शनिवार तड़के 01:59 IST (भारतीय मानक समय) पर आए भूकंप की तीव्रता 4.5 थी. भूकंपक का केंद्र पाकिस्तान में ही जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था। भूकंप के बाद तत्काल किसी नुकसान या हताहत की कोई जानकारी नहीं मिली है।

    लगातार आ रहे भूकंप

    डॉन की रिपोर्ट के अनुसार, पाकिस्तान के कराची में 2 अक्टूबर को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान 3.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। पीएमडी के अनुसार, भूकंप बुधवार सुबह 9:34 बजे मालिर से सात किलोमीटर उत्तर पश्चिम में आया। भूकंप का केंद्र पृथ्वी की सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर था। लगातार आा रहे भूकंप के झटकों ने लोगों में दहशत बढ़ा दी है।

    अफगानिस्तान और पाकिस्तान में लगातार आ रहे भूकंप

    गौरतलब है कि इससे पहले 4 सितंबर को अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। 4 सितंबर को आए भूकंप की रिएक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2 मापी गई थी। उस दौरान भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में जलालाबाद से 14 किमी पूर्व और 10 किमी की गहराई में था। वहीं पाकिस्तान के उत्तरी हिस्सों में 25 अगस्त को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इस दौरान भूकंप का झटके इस्लामाबाद, रावलपिंडी और खैबर पख्तूनख्वा के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए। भूकंप के कारण लोग घरों से बाहर निकल आए थे।

    (समाचार एजेंसी एएनाई के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें- शटडाउन का असर... ट्रंप ने डेमोक्रेट शासित राज्यों की फंडिंग रोकी; सरकारी नौकरियों में कटौती की दी चेतावनी