Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अपने ही दोस्त पर भरोसा नहीं कर पा रहा चीन, अचानक पाकिस्तान क्यों पहुंचे चीनी आर्मी प्रमुख?

    Updated: Thu, 28 Nov 2024 01:55 PM (IST)

    पाकिस्तान में लगातार अपने कर्मचारियों पर हो रहे हमलों से चीन परेशान हो चुका है। चीन ने पाकिस्तान से मांग की है कि वह अपने सैनिको की सुरक्षा के लिए अपन ...और पढ़ें

    Hero Image
    अचानक पाकिस्तान क्यों पहुंचे चीनी आर्मी के प्रमुख जनरल? (फोटो- सोशल मीडिया)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। Pakistan China Relation: पाकिस्तान और चीन की दोस्ती अच्छी मानी जाती रही है। हालांकि, पिछले कुछ समय में ऐसी घटनाएं हुई हैं, जिससे चीन भी अब पाकिस्तान पर भरोसा नहीं कर पा रहा है।

    दरअसल, पाकिस्तान में पिछले कुछ सालों में चीनी नागरिकों और कर्मचारियों को निशाना बनाकर कई आतंकवादी हमलों को अंजाम दिया गया। हाल के दिनों में बलूचिस्तान और सिंध में चीनी नागरिकों को निशाना बना कर हमले किए गए हैं।

    लगातार अपने कर्मचारियों पर हो रहे हमलों से चीन परेशान हो चुका है। चीन ने पाकिस्तान से मांग करते हुए कहा कि हम अपने कर्मचारियों और नागरिकों की सुरक्षा के लिए अपनी सेना को पाकिस्तान भेज सकते हैं। हालांकि, चीन की इस मांग पर पाकिस्तान तैयार नहीं हुआ है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान पहुंचे चीनी सेना के प्रमुख जनरल

    चीन की इस मांग को पाकिस्तान पर कम होते भरोसे के तौर पर देखा जा सकता है। इस बीच चीनी सेना के प्रमुख जनरल बुधवार को पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद पहुंचे। उनके साथ एक बड़ा प्रतिनिधि मंडल भी इस्लामाबाद गया है। चीनी सेना के प्रमुख जनरल झांग योशिया ने बुधवार को पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनिर से बातचीत की। पाकिस्तानी सेना की ओर से इस मुलाकात को लेकर बयान जारी किया गया है।

    चीन ने चिंता जाहिर की

    पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल डॉन के अनुसार दोनों देशों के के बीच में क्षेत्रीय सुरक्षा, स्थिरता और आपसी रक्षा सहयोग को बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। वहीं, कुछ सूत्रों ने बताया कि चीनी सेना के प्रमुख जनरल झांग ने आतंकवाद के खिलाफ चल रहे अभियानों और चीनी नागरिकों पर पाकिस्तान में हमलों को लेकर उन्होंने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनिर से पूछा कि इन घटनाओं पर लगाम कैसे लगेगी।

    अपने सैनिको की सुरक्षा खुद के हाथ में चाहता है चीन

    चीन अपने नागरिकों की सुरक्षा अपने हाथों में लेने मांग कर रहा है। हालांकि, पाकिस्तान का कहना है कि सुरक्षा पर चर्चा के बाद संप्रभुता पर बात बन गई है। वहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय का कहना है कि दोनों देशों के बीच बातचीत के दौरान अफगानिस्तान और इस क्षेत्र में भारत की भूमिका पर चर्चा की गई। विशेषकर अफगानिस्तान के सक्रिय आतंकवादी संगठनों को लेकर भी चर्चा की गई है।

    आपको जानना चाहिए कि इस समय चीन की सेना पाकिस्तान में सैन्य अभ्यास कर रही है। चीन की यह मिलिट्री ड्रिल पाकिस्तान में ही हो रही है। खबरों की मानें तो ये सैन्य अभ्यास 15 दिसंबर तक चलने की संभावना है। पाकिस्तान के सेना प्रमुख आसिम मुनिर के बीच हुई बैठक के बाद चीनी सेना के प्रमुख जनरल को प्रतिवर्ष सहयोग देने के लिए धन्यवाद भी कहा।

    यह भी पढ़ें: Donald Trump के साथ 'जैसे को तैसा' करने के मूड में ट्रूडो, अब अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाने की फिराक में कनाडा