Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Donald Trump के साथ 'जैसे को तैसा' करने के मूड में ट्रूडो, अब अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ लगाने की फिराक में कनाडा

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 28 Nov 2024 09:40 AM (IST)

    US Canada conflict डोनाल्ड ट्रंप की कनाडा पर टैरिफ लगाने की धमकी के बाद ट्रूडो अब हरकत में आ गए हैं। एक कनाडाई अधिकारी ने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप कना ...और पढ़ें

    Hero Image
    US Canada conflict ट्रंप की धमकी के बाद हरकत में आया कनाडा।

    एजेंसी, टोरंटो। US Canada conflict अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ को लेकर कनाडा को धमकी देने के बाद ट्रूडो सरकार हरकत में आ गई है। एक कनाडाई अधिकारी ने कहा कि अगर डोनाल्ड ट्रंप कनाडाई उत्पादों पर व्यापक टैरिफ लगाने की अपनी धमकी पर अमल करते हैं तो कनाडा अमेरिका से आने वाली कुछ वस्तुओं पर संभावित जवाबी टैरिफ की प्लानिंग कर रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने दी थी धमकी

    बता दें कि ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर कनाडा और मेक्सिको के देश दक्षिणी और उत्तरी सीमाओं पर ड्रग्स और प्रवासियों के प्रवाह को नहीं रोकते हैं, तो वे कनाडा और मेक्सिको से आने वाले उत्पादों पर टैरिफ लगा देंगे। उन्होंने कहा कि वे अपने पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में कनाडा और मेक्सिको से अमेरिका में प्रवेश करने वाले सभी उत्पादों पर 25 प्रतिशत टैक्स लगाएंगे।

    मैक्सिको से अवैध प्रवास पर बनी बात!

    हालांकि, ट्रंप ने बुधवार शाम को मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट करते हुए कहा कि उनकी नई मैक्सिकन राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम के साथ बेहतरीन बातचीत हुई और उन्होंने मेक्सिको से अवैध प्रवास को रोकने पर सहमति व्यक्त की है।

    ट्रंप ने पोस्ट कर कहा, 'मेक्सिको लोगों को हमारी दक्षिणी सीमा पर जाने से रोकेगा, यह तुरंत प्रभाव से लागू होगा। यह अमेरिका पर अवैध आक्रमण को रोकने की दिशा में एक लंबा रास्ता तय करेगा। धन्यवाद।' 

    अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि इस बातचीत का ट्रंप की टैरिफ लगाने की योजना पर क्या असर होगा। 

    कनाडा हर स्थिति के लिए तैयार

    दूसरी ओर कनाडा में एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि कनाडा हर स्थिति के लिए तैयारी कर रहा है और उसने इस बारे में सोचना शुरू कर दिया है कि प्रतिशोध में किन वस्तुओं पर टैरिफ लगाया जाए। अधिकारी ने नाम न बताने की शर्त पर यह बात कही। बता दें कि जब ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान उच्च टैरिफ लगाए थे, तो अन्य देशों ने अपने स्वयं के प्रतिशोधात्मक टैरिफ के साथ जवाब दिया था।