पाकिस्तान पर मेहरबान हुआ खास दोस्त चीन, PAK की डूबती अर्थव्यवस्था को चिनफिंग ने कैसे बचाया?
पाकिस्तान के मित्र चीन ने इस्लामाबाद को 3.4 अरब डॉलर का ऋण देकर मदद की है जिससे पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 14 अरब डॉलर हो जाएगा। वित्त मंत्रालय के अनुसार चीन ने 2.1 अरब डॉलर से ज्यादा का लोन दिया है और 1.3 अरब डॉलर के कॉमर्शियल लोन को फिर से फंड किया गया है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पाकिस्तान के सबसे करीबी मित्र चीन ने एक बार फिर दरियादिली दिखाया है। एक बार फिर से चीन ने पाकिस्तान की बड़ी मदद की है। बताया जा रहा है कि चीन ने इस्लामाबाद को 3.4 अरब डॉलर का ऋण दिया है।
इसके साथ ही पाकिस्तान का अन्य हालिया वाणिज्यिक और बहुपक्षीय ऋण देने से पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार बढ़कर 14 अरब डॉलर हो जाएगा। जो पाकिस्तान के लिए एक बड़ी राहत है।
पहले भी चीन ने दिया था पाकिस्तान को लोन
पाकिस्तान के वित्त मंत्रालय एक सूत्र के अनुसार, चीन ने 2.1 अरब डॉलर से ज्यादा का लोन दिया है। ये पिछले तीन साल से पाकिस्तान के केंद्रीय बैंक के भंडार में था। इसके अलावा 1.3 अरब डॉलर के दूसरे कॉमर्शियल लोन को फिर से फंड कर दिया गया है। चीन वो लोन पाकिस्तान को दिया है, जिसको इस्लामाबाद ने पहले ही चुका दिया है।
वहीं, इस लोन को लेकर पाकिस्तानी फाइनेंस मिनिसट्री के सूत्रों ने बताया कि मध्य पूर्वी वाणिज्यिक बैंकों से 1 अरब डॉलर तथा बहुपक्षीय फंडिंग से 50 करोड़ डॉलर भी हासिल हुए हैं। उन्होंने कहा है कि इससे हमारा भंडार आईएमएफ के दिए गए टारगेट के अनुरूप हो गया है।
क्यों अहम है ये लोन
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान को मिला ये कर्ज बेहद अहम माना जा रहा है। दरअसल, आईएमएफ ने पाकिस्तान को 30 जून को चालू वित्त वर्ष के अंत तक 14 अरब डॉलर से अधिक होना जरूरी बताया है। ऐसे समय पर चीन द्वारा दिया गया ये लोन पाकिस्तान के लिए काफी अहम साबित होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।