Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वियतनाम के एयरपोर्ट पर दो विमानों में टक्कर, बाल-बाल बचे यात्री; वीडियो देख सहमे लोग

    वियतनाम एयरलाइंस का एक विमान हनोई के नोई बाई एयरपोर्ट पर दूसरे विमान से टकरा गया। हो ची मिन्ह सिटी जाने वाला बोइंग 787 विमान टेक ऑफ के लिए टैक्सी कर रहा था तभी पार्क किए एयरबस ए321 से टकरा गया। वीडियो में विमान का दाहिना पंख एयरबस के टेल स्टेबलाइजर से टकराता दिख रहा है जिससे एयरबस का टेल टूट गया।

    By Digital Desk Edited By: Abhinav Tripathi Updated: Sun, 29 Jun 2025 10:07 PM (IST)
    Hero Image
    हैरान कर देने वाला वीडियो हनोई एयरपोर्ट पर टकराए वियतनाम एयरलाइंस के दो विमान। (फोटो- वीडियो ग्रैब)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 12 जून को अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया प्लेन क्रैश ने लोगों डरा दिया है। इस बीच एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो आपको डरा कर रख देगा। दरअसल, वियतनाम एयरलाइंस का एक जेट विमान हनोई के नोई बाई एयरपोर्ट पर अपने ही बेड़े के दूसरे विमान से टकरा गया। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे हुई। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, वीएनएक्सप्रेस के अनुसार, हो चीमिह्म सिटी के लिए रवाना होने वाला होइंग 787 विमान टेक ऑफ के लिए टैक्सी कर रहा था। इसी दौरान वह पार्क किए एयरबस ए321 को टक्कर मार देता है। टैक्सी रो में खड़ा ये विमाव डिएन बिएन के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहा था।

    घटना का वीडियो आया सामने

    इस पूरे घटना का वीडियो भी सामने आया है। जो भी इस वीडियो को देख रहा है वह कई तरह के सवाल कर रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि विमान का दाहिना पंख एयरबस के टेल स्टेबलाइजर से टकराता नजर आ रहा है। इस दौरान एयरबस का टेल टूट गया, जिसका मलबा टरमैक पर फैला नजर आया। इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

    मामले की जांच में क्या आया सामने

    एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि एयरबस को सही ढंग से पार्क नहीं किया गया था। जिसके कारण ये टक्कर हुई है। गनीमत इतनी रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। इस टक्कर में बोइंग के विंगटिप को नुकसान पहुंचा है। दोनों विमानों को उड़ान भरने से रोक दिया गया है। दोनों विमानों के यात्रियों को वैकल्पिक तरीके से उनके गंतव्य तर पहुंचाया गया।

    यह भी पढ़ें: शादी के लिए अमेरिका पहुंची युवती लापता, भारत में रिश्तेदारों को तलाश रही पुलिस; जानिए पूरा मामला