'पहले 1971 के कत्लेआम पर लिखित में माफी मांगो...', पाकिस्तान के विदेश मंत्री की बांग्लादेश में हुई बेइज्जती
पाकिस्तान अब बांग्लादेश से दोस्ती बढ़ाना चाहता है पर बांग्लादेश ने स्पष्ट किया है कि 1971 के नरसंहार के लिए माफी मांगने पर ही कोई समझौता होगा। बांग्लादेश ने पाकिस्तान से औपचारिक रूप से माफी की मांग की है। विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने पाकिस्तानी उप-प्रधानमंत्री इशाक डार के सामने यह मुद्दा उठाया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साउथ एशिया में अलग-थलग पड़ चुका पाकिस्तान अब बांग्लादेश की ओर दोस्ती का हाथ बढ़ा रहा है। लेकिन बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि किसी भी समझौते से पहले साल 1971 के नरसंहार के लिए पाकिस्तान को माफी मांगनी होगी।
बांग्लादेश ने पाकिस्तान से 1971 के नरसंहार के लिए औपचारिक माफी मांगने की मांग की है। यह मांग बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन ने रविवार को ढाका में हुई एक द्विपक्षीय बैठक में पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के सामने रखी।
बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने बैठक के बाद एक बयान में कहा, "1971 में पाकिस्तान की ओर से किए गए नरसंहार के लिए औपचारिक माफी, संपत्तियों का बंटवारा, 1970 के चक्रवात पीड़ितों के लिए दी गई विदेशी सहायता का ट्रांसफर और फंसे हुए पाकिस्तानियों की स्वदेश वापसी जैसे लंबे समय से लंबित ऐतिहासिक मुद्दों को जल्द हल करने की जरूरत है। इनके समाधान से ही दोनों देशों के बीच मजबूत रिश्तों की नींव रखी जा सकती है।"
पाकिस्तानी विदेश मंत्री का बांग्लादेश दौरा
पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार 23 से 24 अगस्त तक बांग्लादेश के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर थे। यह दौरा बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार के न्योते पर हुआ। इस दौरान डार ने बांग्लादेश के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस से भी मुलाकात की।
दोनों देशों ने इस दौरे के दौरान एक द्विपक्षीय समझौते और पांच सहमति पत्रों (MoUs) पर हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर समारोह रविवार दोपहर ढाका में हुआ, जिसमें बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन और पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार मौजूद थे।
क्या हुआ समझौता?
दोनों देशों के बीच हुए समझौते में सरकारी और राजनयिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा छूट शामिल है।इसके अलावा, पांच सहमति पत्रों में दोनों देशों के बीच व्यापार पर संयुक्त कार्य समूह का गठन, सांस्कृतिक आदान-प्रदान, विदेश सेवा अकादमियों के बीच सहयोग, राज्य समाचार एजेंसियों के बीच सहयोग, और बांग्लादेश इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल एंड स्ट्रैटेजिक स्टडीज (BIISS) और पाकिस्तान के इंस्टीट्यूट ऑफ स्ट्रैटेजिक स्टडीज इस्लामाबाद (ISSI) के बीच सहयोग की बात हुई।
इससे पहले, गुरुवार को पाकिस्तान के वाणिज्य मंत्री जाम कमाल खान और बांग्लादेश के वाणिज्य सलाहकार स्क बशीर उद्दीन ने ढाका में चर्चा की थी। इस चर्चा का मकसद आर्थिक सहयोग, आपसी निवेश और द्विपक्षीय व्यापार को मजबूत करना था।
(समाचार एजेंसी ANI के इनुपट के साथ)
यह भी पढ़ें: श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की जेल में बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।