Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की जेल में बिगड़ी तबीयत, ICU में भर्ती

    श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे को सरकारी फंड के दुरुपयोग के आरोप में हिरासत में लिया गया था जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई। उन्हें कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार उन्हें गंभीर डिहाइड्रेशन की शिकायत थी और डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के चलते निगरानी में रखा गया है। जेल में मेडिकल सुविधाएं नाकाफी होने के कारण उन्हें अस्पताल भेजा गया।

    By Digital Desk Edited By: Chandan Kumar Updated: Mon, 25 Aug 2025 08:19 AM (IST)
    Hero Image
    श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल को सरकारी फंड के दुरुपयोग के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। श्रीलंका के पूर्व राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे की तबीयत अचानक बिगड़ने के बाद उन्हें शनिवार को कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के ICU में भर्ती कराया गया। शुक्रवार रात उन्हें सरकारी फंड के दुरुपयोग के आरोप में हिरासत में लिया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोर्ट ने विदेश यात्रा के लिए सरकारी फंड के गलत इस्तेमाल का आरोप लगाया था, जिसके बाद उनकी हालत बिगड़ गई। कोलंबो नेशनल हॉस्पिटल के डिप्टी डायरेक्टर-जनरल रुक्शन बेल्लाना ने बताया कि विक्रमसिंघे को गंभीर डिहाइड्रेशन की शिकायत थी। उनकी हालत स्थिर है, लेकिन उन्हें गंभीर डायबिटीज और हाई ब्लड प्रेशर के चलते निगरानी में रखा गया है।

    जेल में बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती

    विक्रमसिंघे को शुक्रवार रात कोलंबो की न्यू मैगजीन जेल में रखा गया था, लेकिन जेल के मेडिकल सुविधाओं के नाकाफी होने के कारण उन्हें सरकारी अस्पताल में भेजा गया।

    एक जेल प्रवक्ता ने बताया कि उनकी हालत बिगड़ने पर तुरंत यह कदम उठाया गया। इससे पहले, विपक्षी नेताओं ने जेल में उनसे मुलाकात की थी और कहा था कि वे डटकर मुकदमे का जवाब देंगे।

    विपक्षी दलों का कहना है कि सरकार को डर है कि विक्रमसिंघे दोबारा सत्ता में आ सकते हैं, इसलिए उन्हें जेल में डाला गया।

    समगी जन बालवेगया (SJB) पार्टी के सांसद नलिन बंडारा ने जेल के बाहर पत्रकारों से कहा, "पूर्व राष्ट्रपति का कहना है कि हमें नई सरकार के जुल्म के खिलाफ एकजुट होकर लड़ना चाहिए।"

    (अलग-अलग समाचार एजेंसियों के इनपुट के साथ)

    यह भी पढ़ें: इजरायल ने यमन की राजधानी पर किया बड़ा हवाई हमला, कई मिसाइलें भी दागीं; हूती ठिकानों को बनाया निशाना