Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pakistan: बलूचिस्तान में टीटीपी ने छह सुरक्षा कर्मियों की हत्या की, कई अन्य हुए घायल

    By AgencyEdited By: Shashank Mishra
    Updated: Sun, 25 Dec 2022 09:16 PM (IST)

    ISPR के अनुसार झोब जिले के समबाजा क्षेत्र में गुप्तचर सूचना पर आधारित अभियान के दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। सूचना के आधार पर शुरू हुआ अभियान पिछले 96 घंटे से जारी है।

    Hero Image
    सीमावर्ती शहर चमन में मोटरसाइकिल सवार आतंकियों ने एक सुरक्षाकर्मी की जान ले ली।

    कराची, पीटीआई। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) आतंकी समूह ने बलूचिस्तान प्रांत में पिछले दो दिन में छह सुरक्षा कर्मियों की हत्या कर दी और कई अन्य को घायल कर दिया। इंटर-सर्विसेस पब्लिक रिलेशन्स (आइएसपीआर) के अनुसार, झोब जिले के समबाजा क्षेत्र में गुप्तचर सूचना पर आधारित अभियान के दौरान आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी और एक सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई। विश्वसनीय सूचना के आधार पर शुरू हुआ अभियान पिछले 96 घंटे से जारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान सेना की मीडिया शाखा आइएसपीआर ने कहा है कि इस अभियान का लक्ष्य आतंकियों को खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में प्रवेश करने के लिए पूरी पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर कुछ संदिग्ध मार्गों का प्रयोग करने और नागरिकों एवं सुरक्षा बलों को निशाना बनाने से रोकना है।

    Video: Pakistan में आत्मघाती हमला, पकड़े जाने के डर से संदिग्ध ने खुद को उड़ाया । Islamabad Blast

    तुरबोत के दानुक गोगदान क्षेत्र में आतंकियों ने शनिवार को फ्रंटियर कोर के एक वाहन पर हमला किया जिसमें चार सुरक्षा कर्मियों की मौत हो गई। सीमावर्ती शहर चमन में मोटरसाइकिल सवार आतंकियों ने एक सुरक्षाकर्मी की जान ले ली। टीटीपी ने इन दोनों हमलों की जिम्मेदारी ली है।

    ये भी पढ़ें: आपकी यात्रा की प्लानिंग में मदद करेगा 'डिसीजन ट्री', घंटों पहले घने कोहरे का देगा अलर्ट

    Fact Check Story : राहुल गांधी के सामने सुनिधि चौहान ने नहीं गाया अश्‍लील गाना, जानिए पूरा सच