Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमेरिका का चीन के खिलाफ एक्शन, पाक को बैलिस्टिक मिसाइल के पार्टस उपलब्ध कराने वाली चीनी कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

    अमेरिका ने चीनी कंपनियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया है। अमेरिका ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए मिसाइलों से जुड़े उपकरणों की आपूर्ति करने वाले तीन चीनी कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने इस कार्रवाई की जानकारी दी है।

    By AgencyEdited By: Mohd FaisalUpdated: Sat, 21 Oct 2023 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    अमेरिका का चीन के खिलाफ एक्शन, पाक को बैलिस्टिक मिसाइल के पार्टस उपलब्ध कराने वाली चीनी कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

    पीटीआई, वॉशिंगटन। अमेरिका ने चीन की कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई की है। पाकिस्तान को बैलिस्टिक मिसाइल के उपकरण उपलब्ध कराने के लिए तीन चीनी कंपनियों पर अमेरिका ने प्रतिबंध लगाया है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि कार्रवाई अंतरराष्ट्रीय परमाणु अप्रसार और निरस्त्रीकरण व्यवस्था के तहत की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के उपकरणों की आपूर्ति से जुड़ी हैं कंपनियां

    अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि ये प्रतिबंध वैश्विक अप्रसार व्यवस्था के तहत लगाए गए हैं। एक बयान में कहा कि आज हम कार्यकारी आदेश 13382 के अनुसार, चीन की तीन कंपनियों पर प्रतिबंध लगा रहे हैं जो बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के उपकरणों की आपूर्ति से जुड़ी हैं। यह तीनों कंपनियां चीन की हैं और इन्होंने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के मिसाइल से जुड़े पुर्जों और उपकरणों की आपूर्ति की है।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि चीन की इन तीन कंपनियों ने पाकिस्तान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम के लिए मिसाइल से संबंधित वस्तुओं की आपूर्ति की है। चीन हमेशा से ही पाकिस्तान का सहयोगी रहा है। वह इस्लामाबाद के सैन्य आधुनिकीकरण कार्यक्रम में हथियारों और रक्षा उपकरणों का मुख्य आपूर्तिकर्ता रहा है।

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: 'गाजा को जीतने तक जारी रहेगी जंग', PM नेतन्याहू ने खाई कसम; अबतक 4,137 फलस्तीनियों की मौत

    इन तीन चीनी कंपनियों पर लगाया प्रतिबंध

    यह तीनों कंपनियां जनरल टेक्नोलॉजी लिमिटेड, बीजिंग लुओ लुओ टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट कंपनी लिमिटेड और चांगझौ यूटेक कंपोजिट कंपनी लिमिटेड हैं। यह प्रतिबंध पाकिस्तान के अबाबील बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली के प्रक्षेपण के कुछ दिनों बाद लगाए गए हैं।

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने क्या कहा?

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा कि आज की कार्रवाई यह बताती है कि अमेरिका सामूहिक विनाश के हथियारों के प्रसार, उनके वितरण के साधनों और संबंधित खरीद गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई करना जारी रखेगा चाहे वे दुनिया में कहीं भी हों। बता दें कि ये प्रतिबंध पाकिस्तान द्वारा अबाबील बैलिस्टिक मिसाइल प्रणाली के प्रक्षेपण के कुछ दिनों बाद लगाया गया है।

    यह भी पढ़ें- Israel-Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध को लेकर सोशल मीडिया पर फेक दावों की झड़ी, एडिटेड वीडियो और तस्वीरें हो रही वायरल