पाकिस्तान 'अफगानियों' पर बेरहम, छीने जा रहे उनके सामान; जानिए क्या है मामला
पाकिस्तान अफगान शरणार्थियों पर बेरहम नजर आ रहा है। दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान में अफगान नागरिकों से उनके सामान छीने जा रहे हैं। पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थियों से 31 मार्च तक स्वेच्छा से स्वदेश लौट जाने को कहा था। समय सीमा बीत जाने के बाद हजारों अफगान शरणार्थी देश से बाहर किए जा चुके हैं। अफगान शरणार्थियों को तोर्खम सीमा चौकी से वापस भेजा जा रहा है।
आईएएनएस, काबुल। अफगान शरणार्थियों ने पाकिस्तान से जबरन निष्कासन के दौरान पाकिस्तानी पुलिस द्वारा उनके सामान जब्त किए जाने की दर्दनाक कहानियां सुनाई हैं। इन शरणार्थियों के लिए वापसी की यात्रा को लेकर मुश्किलें और बढ़ गई हैं।
पाकिस्तान ने अफगान शरणार्थियों से 31 मार्च तक स्वेच्छा से स्वदेश लौट जाने को कहा था। समय सीमा बीत जाने के बाद हजारों अफगान शरणार्थी देश से बाहर किए जा चुके हैं। यूएनएचसीआर ने मंगलवार को कहा कि पिछले सप्ताह 8000 से ज्यादा अफगान शरणार्थियों को पाकिस्तान निष्कासित कर चुका है।
अफगान शरणार्थियों को भेजा जा रहा वापस
अफगान शरणार्थियों को तोर्खम सीमा चौकी से वापस भेजा जा रहा है। ऐसे अफगानों ने कहा कि वीजा या रेजिडेंसी कार्ड जैसे वैध दस्तावेज के बावजूद उन्हें पाकिस्तान में हिरासत में रखा गया और निष्कासित कर दिया गया। पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा जबरन निष्कासन के कारण कई शरणार्थियों को निजी संपत्ति से हाथ धोना पड़ा।
प्रत्यावर्तन मामलों के मंत्रालय ने अपने बयान में क्या कहा?
इस बीच अफगानिस्तान के शरणार्थी एवं प्रत्यावर्तन मामलों के मंत्रालय ने मंगलवार को कड़ा बयान जारी किया। बयान में पाकिस्तान से अफगान शरणार्थियों को खदेड़े जाने की निंदा की गई है और इसे इस्लाम के सिद्धांतों, मानवीय मूल्यों और अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन बताया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।