पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में नौ आतंकी मारे गए, तहरीक-ए-तालिबान से था ताल्लुक
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षा बलों ने एक खुफिया अभियान में नौ टीटीपी आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में शिरीन नामक सरगना भी शामिल था जो कई आतंकी वारदातों में शामिल था। वहीं उत्तरी वजीरिस्तान में अफगान सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को सेना ने नाकाम किया जिसमें आठ आतंकी मारे गए। पत्रकार फारहान मलिक को कोर्ट ने जमानत दे दी।
पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में गुप्तचर आधारित अभियान के दौरान नौ आतंकी मारे गए। पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा आइएसपीआर ने सोमवार को बताया कि डेरा इस्माइल खान के ताकवारा क्षेत्र में रविवार रात अभियान में मारे गए आतंकी तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के थे।
आइएसपीआर ने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने आतंकियों के ठिकाने पर धावा बोला और नौ आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों में शामिल समूह का प्रमुख शिरीन कई आतंकी गतिविधियों और निर्दोष नागरिकों की हत्या में शामिल था।
अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ को किया गया नाकामयाब
शिरीन कैप्टन हसनैन की 20 मार्च को हुई मौत के लिए भी जिम्मेदार था। उधर सुरक्षा बलों ने खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी वजीरिस्तान जिले में अफगानिस्तान-पाकिस्तान सीमा पर घुसपैठ का प्रयास विफल कर दिया। घुसपैठ का प्रयास कर रहे आठ आतंकी मारे गए और चार अन्य घायल हो गए।
सरकार विरोधी टिप्पणी मामले में पत्रकार फरहान को जमानतपाकिस्तान की स्थानीय अदालत ने सोमवार को पत्रकार फरहान मलिक की जमानत स्वीकार कर ली। फरहान सरकार विरोधी टिप्पणी प्रसारित करने के लिए इलेक्ट्रानिक अपराध रोकथाम अधिनियम से संबंधित मामले में न्यायिक हिरासत में थे। कोर्ट ने पत्रकार को एक लाख पाकिस्तानी रुपये का जमानती बांड जमा कराने का निर्देश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।