Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए 8 आतंकवादी, 2 बच्चों की भी हुई मौत; गुप्त सूचना पर आधारित था ऑपरेशन

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 17 Mar 2023 03:51 PM (IST)

    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में सुरक्षाबलों ने एक ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 8 आतंकवादियों को मार गिराया। हालांकि 2 बच्चों की भी मौत हो गई। इसके अतिरिक्त 2 जवान भी घायल हुए हैं। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में मारे गए 8 आतंकवादी, 2 बच्चों की भी हुई मौत

    पेशावर, पीटीआई। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा (Khyber Pakhtunkhwa) प्रांत में सुरक्षाबलों ने खुफिया जानकारी पर आधारित एक ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। इस दौरान सुरक्षाबलों ने 8 आतंकवादियों को मार गिराया।

    इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस के मुताबिक, सुरक्षाबलों को दक्षिण वजीरिस्तान जिले के ज़ंगारा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद बुधवार को एक ऑपरेशन चलाया गया।

    गोलीबारी में 2 बच्चों की भी हुई मौत

    इस दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच भारी गोलीबारी हुई। हालांकि, 8 आतंकवादियों को मार गिराया गया, लेकिन गोलीबारी के बीच फंसे 2 बच्चों की भी मौत हो गई।

    इंटर-सर्विस पब्लिक रिलेशंस ने एक बयान में बताया कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच हुई गोलीबारी में दो बच्चों की मौत हो गई। साथ ही दो जवान भी घायल हो गए। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन में आई तेजी

    पाकिस्तान में बढ़ते आतंकी हमलों के मद्देनजर वहां की सरकार ने आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन्स को तेज कर दिया है।

    पिछले हफ्ते अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली उत्तरी वजीरिस्तान जिले के दत्ता खेल इलाके में एक खुफिया जानकारी के आधार पर एक ऑपरेशन में छह आतंकवादियों को मार गिराया था। साथ ही मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और गोला बारूद भी बरामद हुआ था।

    उस वक्त सेना ने बताया था कि जिन आतंकवादियों को मार गिराया गया है उनको कानून प्रवर्तन एजेंसियां विभिन्न आतंकवादी घटनाओं के सिलसिले में तलाश कर रही थीं।

    हजार से ज्यादा आतंकियों की हुई गिरफ्तारी

    एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार के मुताबिक, पाकिस्तानी सुरक्षाबलों ने पिछले तीन महीनों में 6,921 ऑपरेशनों में 150 से अधिक आतंकवादियों को मार गिराया है और कम से कम 1,007 आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में कम से कम 1,960 ऑपरेशन चलाए गए हैं। जिनमें से 301 ऑपरेशन गुप्त सूचना पर आधारित थे।