Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान में सुरक्षा बलों ने TTP के 54 आतंकियों को किया ढेर, अफगान सीमा के पास घुसपैठ की कर रहे थे कोशिश

    By Agency Edited By: Chandan Kumar
    Updated: Sun, 27 Apr 2025 06:15 PM (IST)

    पाकिस्तान के उत्तरी वज़ीरिस्तान क्षेत्र में शुक्रवार रात सुरक्षा बलों और टीटीपी आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई। घुसपैठ की कोशिश कर रहे 54 आतंकवादियों को मार गिराया गया जिनमें अधिकतर अफगान नागरिक थे। मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। रिपोर्ट लिखे जाने तक सेना की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ था। स्थिति अब भी तनावपूर्ण बनी हुई है।

    Hero Image
    उत्तरी वज़ीरिस्तान में पाकिस्तानी सुरक्षा बलों की आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    पीटीआई, पेशावर। पाकिस्तान में प्रतिबंधित संगठन तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) से जुड़े कम से कम 54 आतंकियों को सुरक्षा बलों ने मार गिराया। यह मुठभेड़ उस वक़्त हुई जब आतंकवादी अफगानिस्तान से पाकिस्तान में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात को यह झड़प उत्तरी वज़ीरिस्तान के बीबाक गर क्षेत्र के करीब हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक अधिकारी ने जानकारी दी कि आतंकियों ने बीबाक गर के इर्द-गिर्द डेरा डाल रखा था। तभी सुरक्षा बलों ने उन्हें घेरकर कार्रवाई शुरू की। अधिकारी के मुताबिक, "मारे गए आतंकवादियों में बड़ी तादाद अफगान शहरीयों की थी।"

    सुरक्षा बलों ने इलाके में तलाशी अभियान चलाया

    मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में तलाशी मुहिम शुरू कर दी, ताकि किसी भी बचे हुए दहशतगर्द को ढूंढकर काबू किया जा सके। अधिकारियों का कहना है कि किसी भी सुराग को नजरअंदाज़ नहीं किया जा रहा है और पूरे इलाके को महफूज बनाने के लिए कार्रवाई जारी है।

    हालांकि, रिपोर्ट फाइल किए जाने तक पाकिस्तानी फौज के मीडिया विंग की तरफ से इस झड़प को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया था।

    यह भी पढ़ें: 'सभी कानूनी सेवा समितियां अपना काम करेंगी', सुप्रीम कोर्ट जज दीपंकर दत्ता का पहलगाम हमले को लेकर बयान